विद्यालय खाता से साढ़े तीन लाख निकासी की शुरू नहीं हुई जांच
गावां प्रखंड स्थित उमवि गदर में विद्यालय खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकासी का मामला अभी तक लटका हुआ है. विद्यालय के खाते से विद्यालय के अध्यक्ष ने मोबाइल के माध्यम से 3 लाख 51 हजार रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था.
गावां.
गावां प्रखंड स्थित उमवि गदर में विद्यालय खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकासी का मामला अभी तक लटका हुआ है. विद्यालय के खाते से विद्यालय के अध्यक्ष ने मोबाइल के माध्यम से 3 लाख 51 हजार रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरि पंडित खाता को अपडेट करवाने पहुंचे थे. बाद में विद्यालय प्रबंध समिति की आपात बैठक बुलाते हुए बीइइओ को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. एक सप्ताह बाद भी मामले की जांच नहीं होने से ग्रामीणों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि विद्यालय के खाते का संचालन अध्यक्ष सचिव व संयोजिका करते हैं. खाता से निकासी के लिए तीनों का हस्ताक्षर अनिवार्य होता है, बावजूद अध्यक्ष के द्वारा मोबाइल से अपने खाते में ट्रांसफर कर लेना पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. बैंक द्वारा विद्यालय के खाते को मोबाइल बैंकिंग से जोड़े जाने पर बैंक के क्रियाकलाप पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.क्या कहते हैं बीइइओ
बीइइओ तितु लाल मंडल ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन उन्हें मिला है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पिछले तीन वर्ष खाते में आयी राशि व निकासी का अपडेट निकालने का निर्देश दिया गया है. अध्यक्ष के पूरे कार्यकाल की जांच की जायेगी. मामले में खाते को मोबाइल बैंकिंग से जोड़े जाने को ले इंडियन बैंक माल्डा से जवाब मांगा जायेगा. वह शीघ्र ही विद्यालय जाकर मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है