देवरी. नवडीहा ओपी क्षेत्र की एक युवती को बरेली यूपी की एक महिला अपने साथ ले जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों कोसोगोंदोदिघी गांव में उन्हें पकड़ लिया. मौके पर भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने युवती को यूपी ले जाने का विरोध जताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देवरी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. यूपी की महिला का कहना था की वह बरेली क्षेत्र की रहनेवाली है. उसके भाई के साथ युवती की प्रेम विवाह हुआ है. युवती के कहने पर ही वह उसे लेने आयी है. वह उसे अपने घर ले जा रही थी. वहीं युवती के पिता का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है. महिला उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही थी. इसके पूर्व में उसकी बेटी को यूपी ले जाया गया था. इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गयी थी. काफी प्रयास के बाद उसे घर लाया गया. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया की मामला नवडीहा ओपी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. दोनों को नवडीहा पुलिस को सौंप दिया गया है.
यूपी ले जायी जा रही थी युवती, ग्रामीणों ने किया हंगामा
वडीहा ओपी क्षेत्र की एक युवती को बरेली यूपी की एक महिला अपने साथ ले जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement