Giridih News: बैठक में उठा अबुआ आवास के लिए वसूली का मामला

Giridih News: बताया कि इस पंचायत में सभी कार्य के लिए कमीशन देना पड़ता है. बिना कमीशन के यहां कोई काम नहीं होता है. ग्रामीण विजय किस्कू, बसंती टुडू, कुसुम हेम्ब्रम, फुलमनी टुडू, लिलमुनी देवी, सुबोदी हेंब्रम, रासोमनी देवी, मंझली देवी सहित अन्य ने बताया कि अबुआ आवास के जियो टैग के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:40 PM

ताराजोरी पंचायत में अबुआ आवास के लिए वसूली का मामला सामने आया है. शनिवार को सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच के बैनर तले आयोजित बैठक में यह मुद्दा ग्रामीणों मे उठया. मंच के संरक्षक राजेश यादव से ग्रामीणों ने योजनाओं के नाम कमीशनखोरी की शिकायत की. बताया कि इस पंचायत में सभी कार्य के लिए कमीशन देना पड़ता है. बिना कमीशन के यहां कोई काम नहीं होता है. ग्रामीण विजय किस्कू, बसंती टुडू, कुसुम हेम्ब्रम, फुलमनी टुडू, लिलमुनी देवी, सुबोदी हेंब्रम, रासोमनी देवी, मंझली देवी सहित अन्य ने बताया कि अबुआ आवास के जियो टैग के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की जा रही है. कहा जा रहा है कि जियो टैग के बाद निर्धारित राशि देनी पड़ेगी, तभी आवास का लाभ मिलेगा, अन्यथा योजना कैंसिल हो जायेगी. इस उगाही में स्थानीय स्तर पर बिचौलिये सक्रिय है. कहा है कि कई लोगों ने परेशान होकर कर्ज लेकर पैसा दे दिया है. श्री यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से जांच कर लाभुकों से ली गयी घूस की राशि वापस कराने की मांग की है. कहा कमीशन वापस करने के साथ ही लाभुकों को अबुआ आवास की गारंटी विभाग करे, अन्यथा जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बड़का हेंब्रम, शंभु तुरी, छोटेलाल बेसरा, सुरेश किस्कू, दिनेश बेसरा, बाबुन किस्कू, नुनूलाल हेंब्रम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version