झामुमो के राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि ओपेनकास्ट परियोजना का जल्द चालू होना सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के हित में है. इसके चालू होने से सीसीएल व सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी. साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही. कहा कि बंद ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने के लिए उन्होंने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से वार्ता की है. कहा कि सीसीएल व वन विभाग के बीच जमीन विवाद के कारण यह मामला लटका हुआ है. एलआरडीसी कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला दे दिया है. अब यह मामला डीसी कोर्ट में है. जानकारी मिली कि जमीन को लेकर वन विभाग कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया है. डॉ अहमद ने कहा कि इस मामले में डीसी से सकारात्मक बात हुई है. डीसी को जल्द समस्या का समाधान करने को कहा गया है. उम्मीद जतायी कि दो-तीन दिनों में फैसला आ जायेगा. कहा कि पिछले दो वर्षों से बंद ओपेनकास्ट से कोयला उत्पादन शुरू होने पर क्षेत्र की रौनक बढ़ेगी.
भाजपा के साथ जाकर चंपाई सोरेन ने उठाया है आत्मघाती कदम
डॉ अहमद ने कहा कि झामुमो व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को काफी मान-सम्मान दिया. चंपाई सोरेन जैसे सुलझे हुए व्यक्ति ने झामुमो छोड़ने का कैसे कदम उठाया, यह आश्चर्यजनक है. कहा कि कोल्हान में भाजपा कहीं नहीं है. उनकी पार्टी छोड़ने का कोई असर लोगों पर नहीं पड़ेगा. भाजपा के साथ जाकर चंपाई सोरेन ने राजनीतिक दृष्टिकोण से आत्मघाती कदम उठाया है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में झारखंड भाजपा में वैसे नेताओं की भरमार हो गयी है, जो दूसरे दलों को छोड़कर शामिल हुए हैं.असम की समस्या का समाधान करने की जगह झारखंड में कैंप कर रहे हैं सीएम हिमंता
उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. कहा कि असम की समस्या का समाधान करने के बजाय वहां के मुख्यमंत्री झारखंड में कैंप कर रहे हैं. कहा कि क्या असम की सारी समस्याएं समाप्त हो गयी हैं. शिवराज सिंह चौहान को केंद्र सरकार में जिम्मेदारी मिली है, लेकिन वह भी झारखंड के पीछे पड़े हुए हैं. इन दोनों नेताओं के कैंपेनिंग से भाजपा को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.हेमंत सरकार की उपलब्धियों से भाजपा में हताशा
डॉ अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार की उपलब्धियों से भाजपा में हताशा है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास की कई योजनाएं संचालित हैं, जिसका लाभ हर वर्ग व समाज के लोगों को मिल रहा है. राज्य सरकार ने अब 18 वर्ष की उम्र की युवतियों को भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लाभ देने का फैसला लिया है. इससे बड़ी आबादी लाभान्वित होंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग में भर्ती की नियमावली तत्कालीन रघुवर सरकार में बनी थी. राज्य सरकार ने फिलहाल भर्ती को स्थगित करते हुए नियमावली में संशोधन करने का निर्णय लिया है. संशोधन के बाद प्रक्रिया पुन: शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है