गिरिडीह.
विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि हम सब वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करें. पर्यावरण की रक्षा हम सबों का दायित्व है. प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के लिए प्रयत्नशील रहना होगा. आने वाले भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है. स्वच्छ पर्यावरण बनाने हेतु शपथ लें. उन्होंने समाहरणालय परिसर में बागवानी का निरीक्षण किया. साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इस दौरान समाहरणालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के 10 पौधे लगाए गए. मौके पर कर्मी मुक्तेश्वर प्रसाद, साधन मुखर्जी, प्रदीप गोस्वामी, अनिल कुमार, अमित सिंह, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, टुनटुन राय, देवानंद, गौतम कुमार आदि थे.गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में पौधरोपण
गिरिडीह.
गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में पौधरोपण किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद ने पौधे लगा कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान श्री प्रसाद ने सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं से पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने की अपील की. सिविल कोर्ट परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने भी पौधे लगाये. कार्यक्रम में कुटुंब में न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अपर न्यायाधीश तथा बड़ी संख्या में अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है