पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व : नागेंद्र महतो
बगोदर विस क्षेत्र के मड़मो खोंगिया नदी के समीप वन सुरक्षा स्वयं सहायता समूह महिला मोर्चा की ओर से जल, जंगल, जमीन व पेड़ों को बचाने को लेकर आम सभा की गयी.
बगोदर.
बगोदर विस क्षेत्र के मड़मो खोंगिया नदी के समीप वन सुरक्षा स्वयं सहायता समूह महिला मोर्चा की ओर से जल, जंगल, जमीन व पेड़ों को बचाने को लेकर आम सभा की गयी. बतौर अतिथि पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि आने वाले समय में हमें वृक्षों का महत्व अच्छी तरह समझाना चाहिए. वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने और स्वच्छ रखने के लिए पौधा लगाना अवश्यक है. इस दौरान ग्रामीणो द्वारा पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर मुखिया कुन्ती कुमारी, पंसस बहराम हांसदा, कैलाश महतो, वन समिति अध्यक्ष सुखदेव महतो, घनश्याम महतो, अर्जुन महतो, अरविंद सिंह, तिलकचंद महतो, द्रोपदी कुमारी, भगिया देवी, पारो देवी, रीता देवी, वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.धनवार के विद्यालयों में लगाये गये पौधे
राजधनवार.
धनवार प्रखंड के कई विद्यालयों व बीआरसी परिसर में पौधे लगाये. विद्यालय बंद होने के कारण सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम नहीं हो पाया. बीपीओ दिलीप साहू ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद उन विद्यालयों में पौधरोपण किया जायेगा. बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र धनवार, प्लस टू बीरेंद्र अयन उवि डोरंडा, जानकी देवी कन्या उवि धनवार में पौधे लगाये गये. मौके पर बीपीओ दिलीप कुमार साहू, प्रधानाध्यापक बिनोद यादव, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, सुनील कुंवर, सीआरपी नवलेंद्र कुमार, संतोष रजक, बीआरपी विक्रम कुमार, आफताब अंसारी, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है