Loading election data...

-जैक इंटरमीडिएट. साइंस में सातवें व कॉमर्स में नौवें स्थान पर रहा गिरिडीह

गलवार को घोषित जैक के इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों के रिजल्ट में गिरिडीह का राज्यस्तर पर बेहतर प्रदर्शन रहा. साइंस में 79.01 प्रतिशत रिजल्ट के साथ गिरिडीह जिला राज्य में सातवें स्थान पर तथा कॉमर्स में 93.63 प्रतिशत रिजल्ट के साथ नौवें स्थान पर रहा,

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:24 AM

गिरिडीह.

मंगलवार को घोषित जैक के इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों के रिजल्ट में गिरिडीह का राज्यस्तर पर बेहतर प्रदर्शन रहा. साइंस में 79.01 प्रतिशत रिजल्ट के साथ गिरिडीह जिला राज्य में सातवें स्थान पर तथा कॉमर्स में 93.63 प्रतिशत रिजल्ट के साथ नौवें स्थान पर रहा, जबकि आर्ट्स में 94.41 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 13वें स्थान पर रहा. वर्ष 2023 की तुलना में कॉमर्स में गिरिडीह जिले ने रैकिंग में छलांग लगाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. साइंस व आर्ट्स की रैकिंग व उत्तीर्ण प्रतिशतता में गिरावट है.

रैंकिंग में लगातार बना रहा जिला :

पिछले साल कॉमर्स में गिरिडीह जिला 84.21 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 20वें स्थान पर था. इस साल 93.69 प्रतिशत रिजल्ट के साथ नौवें स्थान पर व आर्ट्स में पिछले साल 96.80 प्रतिशत के साथ 12वें स्थान पर था. इस साल कला में 94.41 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 13वें स्थान पर है. साइंस में पिछले साल 86.43 प्रतिशत के साथ गिरिडीह जिला पांचवें स्थान पर था. इस साल 79.01 प्रतिशत के साथ 7वें स्थान पर है.

कला के प्रति छात्राओं का रुझान अधिक : इस साल इंटर साइंस में 4849 छात्र, 1837 छात्राएं समेत कुल 6686 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें 3396 छात्र एवं 1403 छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. 482 छात्र एवं 167 छात्राएं सेकेंड डिवीजन से पास हुई. थर्ड डिवीजन से पास होनेवाले छात्र की संख्या सिर्फ दो है. कॉमर्स में 490 छात्र एवं 240 छात्राओं समेत कुल 730 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 318 छात्र एवं 152 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. वहीं 141 छात्र एवं 67 छात्राएं सेकेंड डिवीजन एवं 2 छात्र एवं 3 छात्राएं थर्ड डिवीजन से पास हुई है. आर्ट्स में 7416 छात्र एवं 11197 छात्राओं समेत कुल 18613 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 2012 छात्र व 4848 छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से, 4619 छात्र एवं 5500 छात्राएं सेकेंड डिवीजन से, 318 छात्र एवं 276 छात्राएं थर्ड डिवीजन से पास हुई है.

आर्ट्स में कशिश, कॉमर्स में हर्ष व साइंस में सोमिल जिला टॉपर

गिरिडीह.

इंटर आर्ट्स में प्लस टू-हाई स्कूल पचंबा की छात्रा कशिश कुमारी 450 अंक लाकर जिला टॉपर रही. जिला टॉपर बनने के साथ कशिश ने राज्य में 10वां स्थान प्राप्त किया है. कशिश पचंबा निवासी रवींद्र कुमार साहू व अंजू देवी की पुत्री है. जिला टॉप करने पर कशिश को प्लस टू हाई स्कूल पचंबा के प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद व शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बधाई दी है. साइंस में वीरेंद्र अयन हाई स्कूल डोरंडा के सोमिल राय 469 अंक लाकर जिला टॉपर बने हैं. सोमिल ने भी राज्य में 10वां स्थान प्राप्त किया है. सोमिल राजधनवार निवासी विश्वनाथ राय व पिंकी राय के पुत्र है, वहीं कॉमर्स में प्लस टू हाई स्कूल बेंगाबाद के हर्ष कुमार गुप्ता 451 अंक लाकर जिला टॉपर बने है. हर्ष बेंगाबाद निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता व रीना देवी के पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version