15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल आइजी ने गिरिडीह केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण

शुक्रवार को जेल आइजी सुर्दशन मंडल गिरिडीह के मोहनपुर स्थित केंद्रीय कारा का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने जेल में बंदियों से पूछताछ भी की.

बंदियों के साथ तीन घंटे तक बिताया समय

गिरिडीह केंद्रीय के विकास के लिए कुल 42 प्रस्ताव हुए स्वीकृत

बहुत जल्द बदल जायेगी गिरिडीह केंद्रीय कारा की सूरत

गिरिडीह.

गिरिडीह केंद्रीय कारा का नजारा बहुत जल्द बदला-बदला नजर आयेगा. केंद्रीय कारा के विकास के लिए जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया के 42 प्रस्ताव को जेल आइजी ने स्वीकृत कर लिया है. जल्द जेल में विकास के कार्य की शुरुआत होगी. शुक्रवार को जेल आइजी सुर्दशन मंडल गिरिडीह के मोहनपुर स्थित केंद्रीय कारा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जेल आइजी सुबह करीब 11 बजे जेल पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया ने जेल आइजी का स्वागत किया. इसके बाद जेल आइजी ने पूरे जेल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और फिर जेल में बंद बंदियों के साथ करीब तीन घंटे बिताये. उन्होंने बंदियों से बातचीत की. सभी सेल का निरीक्षण करने के बाद जेल के अंदर की व्यवस्थाओं को देख कर काफी खुश हुए. इसके बाद जेल आइजी ने जेल में बंद महिलाओं और बच्चियों के साथ भी समय बिताया और उनसे खुल कर बातचीत की. व्यवस्था को देख कर उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट की प्रशंसा की और कहा कि गिरिडीह का केंद्रीय कारा अन्य जेल से काफी बेहतर और यहां बंदियों को हर तरह की सुविधाएं मिल रही है, यह बहुत अच्छी बात है.

जेल के अंदर बहुत जल्द होंगें शुरू कार्य : जेल सुपरिटेंडेंटजेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया ने बताया कि उन्होंने जेल आइजी को 42 प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकृत कर लिया. बताया कि गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए वह सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी, जिसकी उन्हें जरूरत है. जेल के अंदर जर्जर अस्पताल का जीर्णोद्धार होगा. नये अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू जल्द किया जायेगा. इसके अलावे डॉयगोनस्टिक सेंटर का भी निर्माण होगा, जिससे बंदियों को अब समुचित इलाज जेल के अंदर ही हो सकेगा. इसके अलावा जेल में चार नया वार्ड भी बनेगा, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा को बढ़ाया जायेगा. साथ ही बंदियों को अलग-अलग रोजगार संबंधित ट्रेनिंग दिलायी जायेगी, जिससे उन्हें जेल से छूटने के बाद बाहर जाने पर रोजगार भी मिल सकेगा. बताया कि काम के बाद केंद्रीय कारा में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें