19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जैन प्रतिमाओं की नीलामी का विरोध करेगा जैन संगठन

मुंबई में होने वाले 15 प्राचीन जैन प्रतिमाओं की नीलामी का विरोध जैन संगठन करेगा. यह घोषणा विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने की है.

गिरिडीह . मुंबई में होने वाले 15 प्राचीन जैन प्रतिमाओं की नीलामी का विरोध जैन संगठन करेगा. यह घोषणा विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने की है. उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को मुंबई में टोड़ीवाला ऑक्शन द्वारा 15 जैन प्रतिमाओं की नीलामी का निर्णय लिया गया है. 16 अप्रैल को इन 15 प्राचीन प्रतिमाओं की नीलामी का निर्णय जैन धर्म और तीर्थंकरों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह कानूनन अपराध है और इसपर सरकार अविलंब रोक लगाये. कहा कि मुंबई के टोड़ीवाला ऑक्शन के द्वारा ताज महल पैलेस में नीलामी किये जाने के लिए वेबसाइट पर सूचना दी गयी है. प्राचीन पूज्य जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के लिए लाखों रुपये की बोली लगवाना दुखद व अपमानजनक है. किसी भी कीमत पर जैन समाज यह नीलामी नहीं होने देगा. श्री जैन ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस, सीबीआई, पुरातत्व विभाग, संस्कृति मंत्रालय और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से भी की है. विश्व जैन संगठन के मीडिया प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि पुरावशेष व बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम के अनुसार प्राचीन भारतीय मूर्तियों को इंटरनेट पर नीलाम नहीं किया जा सकता और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा भी सूचना के अधिकार के तहत संगठन को इस बाबत सूचित किया गया है. कहा कि सख्त कानून न होने के कारण प्राचीन प्रतिमाओं को भारत में चोरी छिपे बाहर ले जाया जा रहा है और इसकी बिक्री की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सीबीआई और क्राइम ब्रांच उक्त पूरे मामले का पर्दाफाश नहीं करती है और 16 अप्रैल 2024 को होने वाले नीलामी पर रोक नहीं लगाती है तो देशव्यापी विरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें