Giridih News :जयपुर : संगीत प्रतियोगिता में सोनी ने जीता पुरस्कार
Giridih News :कला संगम की सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन-9 में पुरस्कार जीतकर गिरिडीह में चर्चा में आयी सोनी चंद्रवंशी की इन दिनों धूम है. 28 दिसंबर को जयपुर में आयोजित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत कला अकादमी की अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी 2024 में तृतीय पुरस्कार जीतकर गिरिडीह का नाम रोशन किया है.
कला संगम की सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन-9 में पुरस्कार जीतकर गिरिडीह में चर्चा में आयी सोनी चंद्रवंशी की इन दिनों धूम है. 28 दिसंबर को जयपुर में आयोजित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत कला अकादमी की अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी 2024 में तृतीय पुरस्कार जीतकर गिरिडीह का नाम रोशन किया है. सोनी को प्रसिद्ध पार्श्व गायिका डॉ जसपिंदर नरूला और स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने ट्रॉफी और 5000 की नकद राशि दी. सोनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार का सदस्य एवं अपने मित्रों को दिया है. इसके पहले सोनी ने कला संगम की सारेगामा सीजन-10 व 12 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. धनबाद आइकॉन अवॉर्ड 2024, गोल्डन स्टार 2024 में तृतीय, द क्लब इंडिया तरंग 2018, सुगम संगीत जुनून स्वर शिरोमणि 2023 में तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है. सोनी का जन्म धनबाद बाघमारा के हरिणा में हुआ है, जबकि ससुराल गिरिडीह है. बचपन से ही गीत-संगीत से रुचि रखने वाली सोनी ने गिरिडीह ससुराल आने के बाद पति के सहयोग से गायन कला को बढ़ाया और कई प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कृत भी हुई. गिरिडीह के शास्त्रीय संगीत शिक्षक नयनदीप सिन्हा, रामकुमार सिन्हा व तबला वादक केशव प्रसाद सिंह से सोनी ने संगीत की बारीकियां सीखीं. सोनी की इस सफलता पर धनबाद एवं गिरिडीह के संगीत साधकों एवं प्रेमियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है