अभिभावक एकता मंच के धरना में पहुंचे जयराम, दिया समर्थन
अभिभावक एकता मंच डुमरी का तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 13वें दिन भी जारी रहा.
डुमरी. अभिभावक एकता मंच डुमरी का तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 13वें दिन भी जारी रहा. मंच के अध्यक्ष रामेश्वर महतो व सदस्यों के साथ अब तक डीएसइ व बीइइओ से हुई वार्ता विफल रही है. प्रतिदिन अलग-अलग गांव के लोग धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं. सोमवार को जेबीकेएसएस सुप्रीमो जयराम महतो धरनास्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया. उन्होंने मांगों को जायज बताते हुए राज्यपाल को पत्र सौंपने की बात कही. इसके पूर्व स्थानीय सांसद सीपी चौधरी भी धरना में आकर मांगों का समर्थन किया और अधिकारियों से इस पर पहल करने का निर्देश दिए थे. इधर, अधिकारी शिक्षक नहीं रहने की बात कह हाथ खड़े कर रहे हैं. धरनार्थियों की मुख्य मांग डुमरी प्रखंड से स्थानांतरित 53 शिक्षकों के बदले विद्यालयों में इसी अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना, स्कूलों में विषयवार पढ़ाई व लेशन प्लान के तहत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है