16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :रेलवे फाटक पर जाम से ट्रेनों परिचालन के पर पड़ा असर

Giridih News :रेलवे गुमटी 20बी 3टी के पास सोमवार को जाम लगा. इसके कारण अप व डाउन लाइन पर दो मालगाड़ी खड़ी रहीं.

रेलवे गुमटी 20बी 3टी के समीप फ्लाइओवर का निर्माण लगातार जाम से सरियावासी परेशान रेलवे गुमटी 20बी 3टी के पास सोमवार को भयंकर जाम लगा. इसके कारण अप व डाउन लाइन पर दो मालगाड़ी ठप रही. रेलवे गुमटी पर इन दिनों हो रहे फ्लाइओवर का निर्माण को लेकर जाम की समस्या बनी रहती है. इसके कारण सरियावासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कार्य शुरू होने के पूर्व सर्विस रोड की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण लोगों के लिए निर्माण कार्य जी का जंजाल हो गया है. दो माह पूर्व निर्माण कार्य के लिए बनाये गये गड्ढे में गिरने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी थी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद भी जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए इस दिशा में ना ही रेलवे और ना ही स्थानीय प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क पर लगने वाले से सबसे अधिक स्कूली बच्चे, एंबुलेंस में सवार मरीज परेशान होते हैं. बावजूद कोई पहल नहीं हो रही है. इसका खामियाजा रेलवे को भी उठाना पड़ रहा है. सोमवार की दोपहर में रेलवे फाटक पर जाम लगने के कारण अप और डाउन रेल लाइन पर काफी देर तक मालगाड़ी खड़ी रही. बाद में गेट मैन की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान फाटक पर पहुंचे और 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे फाटक को खाली कराया. इसके बाद होम सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी रवाना हुई. क्या है जाम लगने का कारण रेलवे फाटक समेत पूरे बाजार में जाम लगने के कई कारण हैं. इसमें वर्तमान समय में रेलवे फाटक पर बनने वाला ओवर ब्रिज के काम में संवेदक की लापरवाही मूल है. संवेदक ने निर्माण कार्यस्थल पर अस्थायी रूप से काम चलाऊ डायवर्सन सड़क बनायी है. वहीं अप और डाउन दोनों तरफ से आने-जाने वाो वाहनों के लिए पर्याप्त चौड़ी सड़क नहीं है. इसके कारण गाड़ियों को निकालने में घंटों इंतजार करना पड़ता है. इससे एक-दो किमी तक वाहनों की कतार लग जाती है. वाहन के परिचालन को लेकर ना तो बोर्ड लगाया गया है और ना ही पर्याप्त संख्या गार्ड की नियुक्ति की गयी है. रेलवे बूम के टूटने से भी जाम लगता है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थल पर भी रात की जगह दिन में भी बड़ी-बड़ी मशीन से काम किया जाता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इधर, बाजार में मुख्य सड़क तक सटा कर दुकान सजाना, सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करना और अतिक्रमण कर दुकान लगाना जाम लगने का मुख्य कारण है. भू-अर्जन विभाग ने चिह्नित किये गये कई मकान-दुकानों को अभी तक नहीं हटाया है, इसके कारण भी सड़क जाम हो जाती है. क्या है समाधान यदि प्रशासनिक अधिकारी सरिया रेलवे फाटक पर दोनों ओर स्थायी रूप से सुरक्षा कर्मी नियुक्त करे, तो जाम से निजात मिल सकती है. सुरक्षा कर्मी वाहनों को कतारबद्ध निकालने की व्यवस्था करेंगे. वहीं, ओवरब्रिज निर्माण कर रही कंपनी डायवर्सन के दोनों ओर सुरक्षा गार्ड बहाल करे और दिन में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनी फुटपाथ दुकान को हटाकर दूसरी जगह देने से समस्या से राहत मिल सकती है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन सहित संवेदक को तत्पर रहने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें