अवैध रकम मांगने के मामले में हटाये गये जमुआ के बीएओ

अवैध रकम मांगने के मामले में जमुआ के बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी को हटा दिया गया है. इस संबंध में जमुआ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया और आलोक कुमार गुप्ता को जमुआ कृषि पदाधिकारी के पद का प्रभार दे दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:33 AM

जमुआ.

अवैध रकम मांगने के मामले में जमुआ के बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी को हटा दिया गया है. इस संबंध में जमुआ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया और आलोक कुमार गुप्ता को जमुआ कृषि पदाधिकारी के पद का प्रभार दे दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना में बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी के विरुद्ध अवैध रकम मांगने का आरोप लाभुक मनोज कुमार दास ने लगाया था ओर इस संबंध में वरीय अधिकारियों को पत्र भी लिखा था. इतना ही नहीं, बीएओ और लाभुक के बीच की बातचीत का भी एक ऑडियो वायरल हुआ है. फिलहाल ऑडियो की जांच नहीं हो पायी है. जब पूरे मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को हुई तो वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ ने बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी को हटाने से संबंधित आदेश पत्र जारी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version