23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

जमुआ प्रखंड प्रमुख मिष्टू देवी ने डीसी, डीडीसी व जमुआ बीडीओ को एक आवेदन सौंपकर बाबा बैजनाथ इंटरप्राइजेज के अभिश्रव पर रोक लगाते हुए दिए गए अभिश्रव व भुगतान की जांच की मांग की है.

जमुआ प्रखंड प्रमुख मिष्टू देवी ने डीसी, डीडीसी व जमुआ बीडीओ को एक आवेदन सौंपकर बाबा बैजनाथ इंटरप्राइजेज के अभिश्रव पर रोक लगाते हुए दिए गए अभिश्रव व भुगतान की जांच की मांग की है. कहा कि बाबा बैजनाथ इंटरप्राइजेज की ओर से फर्जी अभिश्रव दिए जाने की जनशिकायतों के मद्देनजर उस फर्म के अभिश्रव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उसके द्वारा प्रदत्त अभिश्रव व लाभुकों को दिये गये भुगतान की गहन जांच की जाये. कहा कि जनशिकायत है कि उस फर्म के खाते में फिलहाल 70 लाख रुपये सिंचाई कूप, संवर्धन कूप व झारखंड सरकार की ओर से दिए जा रहे 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान हुआ है. इसमें लाभुकों को 35 से 40 प्रतिशत काटकर भुगतान किया जा रहा है. यह घोर अनियमितता को दर्शाता है. कहा कि पूर्व में इसे फर्म को राजस्व गबन के कारण निरस्त किया गया. इसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी के नाम से बाबा इंटरप्राजेज कंपनी बनायी और अभिश्रव कार्य के लिए पंजीकरण किया. उक्त फर्म में कहीं भी सीमेंट, छड़, गिट्टी उपलब्ध नहीं है. कोई भी सामग्री लाभुकों को नहीं दी जा रही है. कहा है कि सरकार की ओर से पंचायतों व प्रखंडों में चलने वाली योजनाओं में नकली जीएसटी वाउचर देकर मुद्रामोचन किया है. इसके साथ ही सरकार के राजस्व की चोरी की गयी है. प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ से उस फर्म के अभिश्रव को रोकते हुए उनके अभिश्रव के राशि भुगतान की जांच करते हुए पंजीकरण को रद्द करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें