Jamua Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी की मंजू कुमारी आगे, जेएमएम के केदार हाजरा पीछे

Jamua Chunav Result 2024जमुआ विधानसभा में इस बार होगा दिलचस्प मुकाबला, तीन टर्म से भाजपा से विधायक रहे केदार हाजरा इस बार वहां झामुमो से चुनाव लडेंगे.

By Pushpanjali | November 23, 2024 12:17 PM

Jamua Assembly Election Results 2024: गिरिडीह जिले के अंतर्गत आने वाला जमुआ विधानसभा एक एससी सीट है. यहां पर इस साल का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पिछले तीन टर्म से वहां के विधायक रहे केदार हाजरा जिन्होंने तीनो साल भाजपा से चुनाव लड़ा था वे इस साल झामुमो में शामिल हो गए हैं और उनका मुकाबला इस बार है भाजपा प्रत्याशी मंजू कुमारी से. ये देखना बेहद ही खास होगा कि क्या पार्टी बदलने से केदार हाजरा अपनी सीट भी गवा देंगे या इस बार भी जीत उनके नाम होगी.

इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला:

उम्मीदवार
केदार हाजरा
दल
झामुमो
मंजू कुमारीभाजपा

Next Article

Exit mobile version