लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई : सीओ
जमुआ : जमुआ के सीओ रामबालक कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दंडनात्मक कार्रवाई होगी. दस हजार का जुर्माना व दो वर्ष का कारावास की सजा का प्रावधान है. कहा कि लोग घरों में रहें, वहीं खाद्यान्न विक्रेता अपनी दुकान के बाहर मूल्य तालिका चिपकायें और निर्धारित मूल्य पर सामान की बिक्री […]
जमुआ : जमुआ के सीओ रामबालक कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दंडनात्मक कार्रवाई होगी. दस हजार का जुर्माना व दो वर्ष का कारावास की सजा का प्रावधान है. कहा कि लोग घरों में रहें, वहीं खाद्यान्न विक्रेता अपनी दुकान के बाहर मूल्य तालिका चिपकायें और निर्धारित मूल्य पर सामान की बिक्री करें. उन्होंने डीलरों को भी ससमय अनाज का वितरण करने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि मास्क, सेनेटाइजर, डिटॉल लिक्विड, हैंडवाश, ग्लब्स किरण स्वयं सेवी संस्था को उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने मुखिया को इसका वितरण करने का निर्देश दिया.