बलिदान दिवस पर याद किये गये जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
जिले में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर रविवार को याद किया गया. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
आयोजन. जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि
डॉ मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था : शाहाबादी
प्रतिनिधि, गिरिडीह.
जिले में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर रविवार को याद किया गया. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया. श्री शाहाबादी ने कहा कि भारत के राष्ट्रवादी महापुरुष डॉ मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था. वह संपूर्ण भारत को एक रूप में मानते थे. डॉ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं. इसलिए धर्म के आधार पर वह विभाजन के कट्टर विरोधी थे. लेकिन, उनके इन विचारों को अन्य राजनीतिक दलों के तत्कालीन नेताओं ने अन्यथा रूप से प्रचारित-प्रसारित किया. बावजूद लोगों के दिलों में उनके प्रति प्यार और समर्थन बढ़ता गया. कहा कि अपने 52 वर्ष के जीवन काल में और 14 वर्ष के राजनीतिक काल में वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कैबिनेट में मंत्री बने. कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम कैबिनेट में उन्हीं लोगों को स्थान मिला, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना संपूर्ण सहयोग और बलिदान दिया. डॉ मुखर्जी के देशभक्ति पूर्ण विचारों से सहमति होकर उन्हें देश के प्रथम राजनीतिक नायकों की शृंखला में शामिल किया. लेकिन बाद में पाकिस्तान में हिंदुओं के नरसंहार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नेहरू से मतभेद हो गया. इसके कारण उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र सौंपकर हिंदू हितों की रक्षा के लिए संपूर्ण सुख सुविधाओं का परित्याग कर दिया. कैबिनेट छोड़ने के बाद उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो कि बाद में आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में स्थापित हो गयी. बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा में सहयोग के रूप में पौधरोपण किया गया.ये थे उपस्थित :
मौके पर संजय सिंह, अनूप सिन्हा, मोतीलाल उपाध्याय, गोपाल विश्वकर्मा, दीपक स्वर्णकार, अंजय यादव, नवनीत सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दीपक शर्मा, हबलू गुप्ता, मिथुन चंद्रवंशी, अरविंद चंद्र राय, फलेंद्र सिंह, अशोक सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, बीरेंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, उमाशंकर सिंह, अनिल मिश्रा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है