Giridih News :धूमधाम से मनायी गयी जरासंध की जयंती

Giridih News :चंद्रवंशी समाज ने सोमवार को जरासंध जयंती मनायी. जरासंध चौक बरगंडा स्थित महाराज जरासंध की प्रतिमा पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:18 PM

चंद्रवंशी समाज ने सोमवार को जरासंध जयंती मनायी. जरासंध चौक बरगंडा स्थित महाराज जरासंध की प्रतिमा पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया. मुकेश चंद्रवंशी ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध एक चक्रवर्ती राजा थे. उनका साम्राज्य काफी समृद्ध था. यह महोत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है. नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि कार्तिक एकादशी को पूरे भारतवर्ष में जरासंध जयंती मनायी जाती है. यह आयोजन पूरे माह होता है. संजू देवी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोग आज से पूरे जिले में इस महोत्सव का प्रचार प्रसार करेंगे तथा आने वाले समय मे पिछले वर्ष की भांति विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. अधिवक्ता सूरज नयन ने कहा कि गिरिडीह का चंद्रवंशी समाज एक जागरूक समाज है. सभी लोग अपने-अपने मोहल्ले तथा वार्ड के साथ साथ प्रखंडों में भी हर्षोल्लास के साथ जरासंध जयंती मनायेंगे. कार्यक्रम में अधिवक्ता मुकेश कुमार, मधु चंद्रवंशी, शिवा राम, सुरेश राम, मनोज राम, गणेश राम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version