Giridih News :जवाहर नवोदय विद्यालय पांच दिनों के लिए बंद
Giridih News :जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र राम कुमार यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद गुरुवार को विद्यालय परिसर में हंगामा और छात्रों की नाराजगी के बाद विद्यालय को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया.
छात्र की मौत का मामला. घटना से स्कूल प्रबंधन मर्माहत, जांच व कार्रवाई पर टिकीं हैं निगाहें
जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र राम कुमार यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद गुरुवार को विद्यालय परिसर में हंगामा और छात्रों की नाराजगी के बाद विद्यालय को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही अभिभावक छात्र-छात्राओं को घर जाने को ले स्कूल के गेट पर जमे रहे. हालांकि, देर शाम अधिकांश छात्र-छात्रा अभिभावक के साथ अपने घर चले गये. इस दौरान बच्चों के चेहरे पर उदासी नजर आया, लेकिन कोई कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. मालूम रहे कि गुरुवार की सुबह विद्यालय के छात्र रामकुमार यादव का शव पेड़ से झूलते मिला था. इसके बाद स्कूल छात्रों ने प्राचार्य व शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, जवाहर नवोदय संगठन के पटना क्लस्टर के सहायक आयुक्त सतिंद्र गुप्ता, बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार, चिरंजीवी समेत अन्य पुलिस दिनभर छात्रों को समझाने में लगे रहे. आठ घंटे के बाद विद्यालय परिसर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. इधर, मृतक के पिता धनवार थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी सोबरन यादव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कई छात्रों का बयान भी लिया है.दूसरे दिन थाना पहुंचे परिजन
घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्र के परिजन गांडेय थाना पहुंचे और घटना में अग्रेतर कार्रवाई की जानकारी ली. बताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करे. कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है, बस इस मामले का उद्भेदन व दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
घटना से मर्माहत है विद्यालय परिवार : प्राचार्य
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार ने कहा कि घटना से पूरा विद्यालय परिवार मर्माहत है. बच्चों के भविष्य को देखते हुए पांच दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
नवोदय विद्यालय के मृतक छात्र का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
खोरीमहुआ. नवोदय विद्यालय के मृतक छात्र का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जहां माता-पिता के साथ उपस्थित भीड़ भी साथ रो रही थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल भी खड़े किए. राजकुमार का शव गुरुवार की शाम उसके पैतृक गांव भरौना पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बेटे की शव देख चिंता देवी पछाड़ खाकर गिर गयी और उसकी हालत गंभीर हो गयी. वहीं, पिता सोबरन यादव समेत स्थानीय लोगों की भारी संख्या भी रोते बिलखते रहे. गुरुवार शाम ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पांच भाई-बहनों में वह पढ़ने में काफी तेज था. उसकी मौत से परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसरा है.
निष्पक्ष जांच की मांग
रामकुमार यादव की संदिग्ध मौत पर निष्पक्ष जांच की मांग गयी. भाजपा प्रदेश आईटी संयोजक विवेक विकास ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.कहा कि रामकुमार प्रतिभाशाली विद्यार्थी था. ऐसी घटना से पूरा क्षेत्र मर्माहत है. कहा कि नवोदय विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्था में ऐसी घटना क्षम्य नहीं है. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मृतक के माता-पिता और परिजन पूरी तरह टूट गए हैं और उन्हें न्याय मिलनई चाहिए. झामुमो नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी ने कहा कि महज 17 साल का एक प्रतिभावान छात्र का शव नवोदय विद्यालय के छात्रावास के समीप पेड़ में फंदे से लटके हुए मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को आत्महत्या करार देकर लीपापोती की कोशिश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस को निष्पक्षता से जांच करने की मांग की. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि परिजनों ने किसी पर आरोप लगाया है, तो वो आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर कैसे हैं. राजू पांडेय, सुनीता विश्वकर्मा, मनोज राम, केदार साव, विजय सिंह, विशाल पांडेय, रोहन यादव, श्यामलाल मुर्मू, ऋतिक राय, सदानंद राय आदि ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है