पड़रिया गांव में घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी

बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के पड़रिया गांव के एक घर से चोरों ने सोमवार को नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है तो दूसरी ओर शिव मंदिर में रखे इलेट्रॉनिक उपकरणों भी चुरा कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:29 PM

बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के पड़रिया गांव के एक घर से चोरों ने सोमवार को नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है तो दूसरी ओर शिव मंदिर में रखे इलेट्रॉनिक उपकरणों भी चुरा कर फरार हो गये. घटना के बाबत बताया जाता है कि पड़रिया स्थित दुखन सिंह के घर में सिर्फ एक बुजुर्ग महिला थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसे और घर के कमरे का ताला को तोड़ कर बक्से में रखे कपड़े और सोने का बजरंग बली को लॉकेट, चांदी का आभूषण आठ भार, चांदी का दो कंगन चुरा लिया. वहीं उसी कमरे के दूसरे बक्से में रखे सात हजार नगद रुपये भी चुरा ले गये. घटना के बाद चोरों ने पड़रिया स्थित शिव मंदिर में लगा पंखा और बैट्री भी चुरा लिया, जिसकी कीमत करीब पांच हजार रुपये बतायी जाती है.

दोंदलो पंचायत में एक माह में छह घरों में चोरी :

बगोदर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में काफी इजाफ़ा हुआ है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बीते एक माह के दौरान दोंदलो पंचायत में चोरी की छह घटनाएं हो चुकी हैं. चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे घर तो घर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. इसी माह में चोरों ने दोंदलो पंचायत के ढिबरा गांव के पांच घरों में घुस कर बारी-बारी से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने सभी घरों में नगद दस हजार समेत एक लाख के आभूषण और बर्तन चुरा लिया था. चोरों ने इस घटना में जगनी देवी के घर में घुसकर पांच हजार नगद और आभूषण की चोरी की थी. उसके बाद भुनेश्वर महतो, राजू महतो, निर्मल महतो के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने सभी घरों से दस हजार नगद, तीन जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ा हाथ का कंगन, बर्तन में एक कांसा का थारा, साड़ी, चांदी के चार लॉकेट, दो पीस चांदी की बिछिया, कांसा के सभी बर्तन, कागजात आदि चुरा लिया था. बताया जाता है कि घटना की रात भीषण गरमी की वजह से घर के सदस्य जब छत पर सो रहे थे. वहीं एक घर में चोरी का प्रयास किया गया था. वहीं तीन माह पहले वनपुरा में भी चार घरों में चोरी की घटना हुई थी.

चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, नहीं हुई कोई कार्रवाई :

गांवों में बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व स्कार्पियो से चोरी करने दोंदलो गांव पहुंचे पांच लोगों में से एक युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया था. इसे लेकर स्थानीय मुखिया तुलसी महतो ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घट रही है. चोर रात तो रात दिन में भी घरों को निशाना बना रहे हैं. बीते सप्ताह में एक युवक चोरी करने घर में घुसा था, जिसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन इस मामले में पुलिस पता नहीं लगा पायी की गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. बढ़ती चोरी को लेकर इलाके के लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त तेज करने की मांग की है. इस बाबत थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. कुछ संदिग्धों की पहचान हुई है, जिसे पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version