Giridih News: ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी
Giridih News: गांडेय बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर जेवरात की चोरी कर ली.
घटना की जानकारी भुक्तभोगी बबलू स्वर्णकार को शनिवार की सुबह दुकान पहुंचने पर हुई. दुकान मालिक की जानकारी पर घटनास्थल पहुंचे गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रसाद सिंह ने जायजा लिया. इस संबंध में दुकान मालिक (उदयपुर पंचायत के घोराजोरी गांव निवासी) बबलू स्वर्णकार ने शनिवार को गांडेय थाना में आवेदन दिया. भुक्तभोगी ने कहा कि उनकी दुकान में पिछले दरवाजा को तोड़कर चोरों ने आलमीरा में रखी चांदी की पायल, बिछिया, चेन सहित अन्य जेवरों की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने बताया चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी की है. इधर, घटना को ले पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है