सरिया.
सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व बर्तन की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी सुभाष मोदी ने शुक्रवार को सरिया थाना में आवेदन दिये लिखा है कि वह बिहार के नवादा जिला के रजौली में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है. जबकि उनका पुत्र सोनू मोदी सपरिवार लखनऊ में रहता है. गुरुवार की रात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर बहू के सोने- चांदी के जेवर व बर्तन चुरा लिया. सुबह पास-पड़ोस के लोगों ने घर के दरवाजों पर लगा ताला टूटा हुआ देख कर उन्हें तथा उनके पुत्र सोनू मोदी को दूरभाष पर घटना की सूचना दी. इसके बाद सरिया पुलिस को सूचना दी गयी. सरिया पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. वहीं सुभाष मोदी भी रजौली से घर पहुंचे. घर में बक्से व अलमारी में रखे जेवरात गायब थे. घर का सामान बिखरा पड़ा था. इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.ट्रक चालक व बाइक चालक में मारपीट : जमुआ.
जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग से कारोडीह गांव के दिनेश यादव, पिता-अमृत भोक्ता अपने ट्रक से कारोडीह गांव जा रहा था. इस बीच चितरडीह बाजारटांड़ के निकट ट्रक से ठोकर लगने से एक कुत्ते की मौत हो गयी. इसे गुस्साये चितरडीह गांव एवं दमगी गांव के कुछ लोगों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी. जब मामले को स्थानीय ग्रामीणों ने शांत करा कर दोनों को हटा दिया. इसके बाद चालक ने कारोडीह मुख्य मार्ग पर ट्रक लगाकर बाइक से जा रहे मारपीट करने वाले दमगी के दिनेश यादव को पकड़ कर मारपीट करने लगा. मामला गंभीर देख किसी ने जमुआ थाना को फोन कर दिया और दोनों युवकों को पकड़कर जमुआ पुलिस को सौंप दिया. इधर मामले की जांच कर रहे पुअनि बेलो उरांव ने बताया कि मामले शांत हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है