दो घरों से 15 हजार नगद समेत पांच लाख के जेवरात की चोरी
बगोदर के दो अलग-अलग गांवों में घटी घटना, छत पर सोये थे लोग
बगोदर के दो अलग-अलग गांवों में घटी घटना, छत पर सोये थे लोग
बगोदर.
बगोदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के घरों में चोरों ने सोमवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने थाना क्षेत्र के घाघरा और हेसला के लहरियाटांड़ के घरों से 15 हजार नकद समेत पांच लाख के जेवरात चोरी की है.इस बाबत बताया जाता है कि चोरों ने घाघरा के बड़काडीह के लोकन महतो और हेसला के लहरियाटांड़ के कौलेश्वर सिंह के घर चोरी की है. बताया जाता है कि घाघरा गांव में घर के सभी सदस्य गर्मी को लेकर छत पर सोये हुए थे. रात्रि में ही घर के पीछे से बाउंड्री को फांदकर घर में प्रवेश कर गए. वहीं बारी-बारी से सभी कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के कमरे में रखे आलमीरा को तोड़ कर दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और पांच हजार नगद राशि की चोरी की है. वहीं चोरों ने कपड़े और कांसा, पीतल के बर्तन भी चोरी कर चलते बने. चोरी की जानकारी सुबह में गृहस्वामी को जब छत से सोकर नीचे आये तो तब पता चला. गृहस्वामी लोकन महतो ने बताया कि चोरों ने सभी कमरे का ताला तोड़कर चोरी की है. वहीं दूसरी ओर हेसला के लहरियाटांड़ के कोलेश्वर सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इस घर में भी कुछ सदस्य छत पर और कुछ आंगन में सोये हुए थे. चोरों ने छत पर चढ़कर नीचे घर में उतर कर घर के एक- एक कमरे में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि सभी कमरे की चाबी आंगन के खुट्टी में लगी हुई थी, जिसे चोरों ने कमरे का ताला खोल कर बक्शा और आलमीरा को तोड़कर करीब तीन लाख का सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, साड़ी, नगद 10 हज़ार राशि भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना के बाद से घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर चोरी की घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गयी. पुलिस घाघरा और हेसला पहुंच कर घटना की जानकारी ली. महिलाओं ने बताया कि घर के पुरुष सदस्य विदेश में रहते हैं. जिनकी मेहनत से कुछ सोने, चांदी के आभूषण रखे थे, जिसे चोरों ने चोरी कर ली. इधर, स्थानीय मुखिया रामचंद्र यादव और पसंस प्रतिनिधि मो अमजद गांव पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली है. साथ ही भुक्तभोगी परिवार को हिम्मत दी है. चोरी को लेकर दोनों गांव के घरों के गृहस्वामियों ने चोरी को लेकर बगोदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि चोरी को लेकर दोनों घरों की जांच की गयी है. जल्द ही खुलासा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है