Loading election data...

पेंशन की मांग को ले 22 को रांची में भिक्षाटन करेंगे झारखंड आंदोलनकारी

बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत के गोपालडीह मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:18 PM

बगोदर. बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत के गोपालडीह मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई. बैठक में 22 अगस्त को पेंशन की मांग को लेकर रांची में आयोजित भिक्षाटन को सफल बनाने पर चर्चा हुई. अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने कहा कि 22 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आंदोलनकारी शांतिपूर्ण कटोरा लेकर भिक्षाटन करेंगे. इसमें राज्य से हजारों की संख्या में आंदोलनकारी शामिल होंगे. उन्होंने सभी झारखंड आंदोलनकारियों से रांची चलने का निर्णय लिया गया. बैठक में मोहन महतो, जितेंद्र सिंह, विजय महतो, भागीरथ महतो, ढालचंद चौधरी, हुकूमदेव नारायण साहू, डेगलाल साव, बैजनाथ महतो, महावीर रविदास, उमाशंकर महतो, जगदीश महतो, दुलारचंद महतो, सहदेव महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version