23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: लगातार 4 बार चुनाव जीतकर जगरनाथ महतो बनाये थे रिकॉर्ड, अब भी बरकरार है ये समस्याएं

Jharkhand Assembly Election: वर्ष 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के प्रत्याशी लालचंद महतो ने 16 हजार 867 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के मुरली भगत को 5237 वोट मिले.

Jharkhand Assembly Election, सूरज सिन्हा, गिरिडीह: डुमरी विधानसभा क्षेत्र हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस विधानसभा का हिस्सा गिरिडीह व बोकारो जिला में पड़ता है. यहां से लगातार चार बार चुनाव जीतकर दिवंगत जगरनाथ महतो ने एक रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, वर्ष 2023 में झामुमो की बेबी देवी महिला विधायक चुनी गयीं. इस विधानसभा क्षेत्र का क्षेत्रफल काफी बड़ा है. इसमें डुमरी व नावाडीह प्रखंड शामिल हैं. वर्ष 1972 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुरली भगत ने जीत हासिल की थी. उन्हें 19 हजार 182 वोट मिला था. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले बीजेएस प्रत्याशी कैलाशपति सिंह को 5064 मत प्राप्त हुए थे.

लालचंद महतो ने 1977 में जनता पार्टी से की थी जीत दर्ज

वर्ष 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के प्रत्याशी लालचंद महतो ने 16 हजार 867 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के मुरली भगत को 5237 वोट मिले. वर्ष 1980 के चुनाव में जीत हासिल करने वाले झामुमो प्रत्याशी शिवा महतो को 19 हजार 355 वोट प्राप्त हुआ था, जबकि जेएनपी प्रत्याशी लालचंद महतो ने 14092 वोट मिले. वर्ष 1985 के चुनाव में शिवा महतो ने 21082 वोट पाकर जीत दर्ज की. वहीं लोक दल के प्रत्याशी लालचंद महतो 14 हजार 109 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

1990 में लालचंद महतो ने की थी दूसरी बार जीत हासिल

वर्ष 1990 के चुनाव में जनता दल प्रत्याशी लालचंद महतो ने 30 हजार 718 वोट लाकर जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर रहने वाले झामुमो प्रत्याशी शिवा महतो को 19 हजार 195 वोट मिला था. वर्ष 1995 के चुनाव में शिवा महतो झामुमो (मार्डी) की टिकट से चुनाव लड़े और 36 हजार 794 वोट लाकर जीते. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मकसूद आलम को 23 हजार 808 वोट मिला. वर्ष 2000 के चुनाव में जदयू के प्रत्याशी लालचंद महतो ने चुनाव जीता और उन्हें 28 हजार 087 वोट मिले. वहीं, समता पार्टी के चुनाव लड़ने वाले जगरनाथ महतो को 21 हजार 362 वोट मिले.

Also Read: Jharkhand Elections Special: संताल परगना से विधानसभा में कभी हुआ करती थीं 19 सीटें

जगरनाथ महतो ने साल 2005 में झामुमो को दिलायी थी जीत

हालांकि वर्ष 2005 के चुनाव में जगरनाथ महतो झामुमो प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और 41 हजार 784 वोट लाकर विजयी हासिल की. दूसरे स्थान पर राजद के प्रत्याशी लालचंद महतो रहे, जिन्हें 23 हजार 774 वोट मिला. वर्ष 2009 के चुनाव में झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो पुन: जीत हासिल की. उन्हें 33 हजार 960 वोट मिले थे. वहीं, जदयू की टिकट से चुनाव लड़ने वाले दामोदर प्रसाद महतो 20 हजार 292 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

2014 और 2019 में जीते थे जगरनाथ महतो

वर्ष 2014 के चुनाव में झामुमो प्रत्याशी के रूप में जगरनाथ महतो 77 हजार 984 वोट लाकर जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो रहे, जिन्हें 45 हजार 503 वोट मिला था. वर्ष 2019 के विस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने लगातार चौथी जीत हासिल की. उन्हें 71 हजार 128 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी को 36 हजार 840 वोट मिला था.

कोविड काल में जगरनाथ महतो हो गये थे रोग ग्रस्त

कोविड काल में तत्कालीन शिक्षा मंत्री सह झामुमो विधायक जगरनाथ महतो रोगग्रस्त हो गये. काफी समय तक उनका इलाज चला. अंतत: उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद डुमरी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023 में उप चुनाव हुआ. इस उप चुनाव में झामुमो ने दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को चुनावी मैदान में उतारा. बेबी देवी ने 100231 वोट लाकर जीत हासिल की. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी को 83075 वोट प्राप्त हुआ था.

Also Read: Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा में खिसक गई कांग्रेस की जमीन, वर्ष 2000 के बाद अबतक नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था व पलायन है समस्या

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था व पलायन बड़ी समस्या है. डुमरी विस एनएच के बगल स्थित है. यहां पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की कमी है. इसके कारण मरीजों को परेशानी होती है. बेहतर इलाज के लिए यहां के लोगों को धनबाद या फिर रांची जाना पड़ता है. इस क्षेत्र में रोजगार की समस्या है. रोजगार की तलाश में लोग महानगरों की ओर पलायन करते हैं.उच्च शैक्षणिक संस्थान की भी कमी है. पेयजल की समस्या का भी पूरी तरह निदान नहीं हुआ है.

कब कौन बने विधायक

वर्ष – विजयी प्रत्याशी – दल

  1. 1972 – मुरली भगत – कांग्रेस
  2. 1977 – लालचंद महतो – जनता पार्टी
  3. 1980 – शिवा महतो – झामुमो
  4. 1985 – शिवा महतो – निर्दलीय
  5. 1990 – लालचंद महतो – जनता दल
  6. 1995 – शिवा महतो – झामुमो (मार्डी)
  7. 2000 – लालचंद महतो – जदयू
  8. 2005 – जगरनाथ महतो – झामुमो
  9. 2009 – जगरनाथ महतो – झामुमो
  10. 2014 – जगरनाथ महतो – झामुमो
  11. 2019 – जगरनाथ महतो – झामुमो
  12. सितंबर 2023 – बेबी देवी – झामुमो (उपचुनाव)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें