डुमरी : केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार के पास झारखंड का एक लाख 76 हजार करोड़ बकाया है, लेकिन यह पैसा नहीं दिया जा रहा है. बकाया पैसा मांगने पर राज्य के मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने के मकसद से झूठा आरोप लगाया और जेल भेज दिया गया, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि झारखंड आंदोलन की धरती है. उनके दबाव और षड्यंत्र का कोई प्रभाव यहां पड़ने वाला नहीं है.
झामुमो की सभा को संबोधित कर रही थी कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन शनिवार को डुमरी प्रखंड के परगो तिलैया में आयोजित झामुमो की सभा को संबोधित कर रहीं थी. उन्होंने हुरसोडीह में भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने आगे कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन, एके सहाय और बिनोद बिहारी महतो ने डुमरी की धरती से झामुमो की नींव रखी थी. झारखंड आपका और हमारा है, जिसे सुंदर और समृद्ध बनाने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं.
कल्पना ने झारखंड सरकार की नीतियों का किया जिक्र
उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में बहकावे में नहीं आना है. वहीं मंत्री बेबी देवी ने क्षेत्र में किये गये काम पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वह अपने पति स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे कामों को पूरा कर रही हैं.
अनुमंडल कार्यालय तक रोड शो, जुटे समर्थक
कल्पना मुर्मू सोरेन ने रांगामाटी रेलवे फाटक से डुमरी अनुमंडल कार्यालय तक रोड शो भी किया गया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, राकेश महतो, भोला सिंह, जगदीश महतो, उपेंद्र महतो, चंदेश्वर महतो, कांग्रेस नेता नागेश्वर महतो, सुकर बास्के, नंदलाल शर्मा, ईश्वर हेंब्रम, जागेश्वरी देवी, शम्सुद्दीन अंसारी, गुड्डू मलिक, बरकत अली समेत काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand Crime News: बेटे का इलाज कराने परिवार गया था पटना, घर से लाखों की नगदी और गहने चोरी