19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime: गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच गिरफ्तार

Jharkhand Crime: झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और इन्हें दबोचा.

Jharkhand Crime: गिरिडीह, मृणाल कुमार-गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी का टिकट बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले के एक मकान में छापेमारी की. पुलिस ने 15 लाख रुपए के अवैध लॉटरी टिकट जब्त करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी.

जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे अन्य धंधेबाज

गिरिडीह पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, आदित्या दास तीनों नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला निवासी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी का मो इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र के डांडियाडीह का तालिब खान शामिल है. एसपी ने बताया कि उन्हें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहरी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का टिकट बेचा जा रहा है. इसी सूचना के बाद नगर और मुफस्सिल थाना प्रभारी को छापेमारी का निर्देश दिया गया. दोनों थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर करीब 15 लाख रुपये का लॉटरी टिकट, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए. बहुत जल्द इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

अलग-अलग दिनों का लॉटरी टिकट बरामद

पुलिस ने जिन पांच लॉटरी टिकट बेचने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 27 जून का 15 हजार पीस लॉटरी टिकट, 29 जून का 15 हजार पीस लॉटरी टिकट, 30 जून का 15 हजार पीस लॉटरी टिकट, 1 जुलाई का 40 हजार पीस लॉटरी टिकट, एक बंद कार्टून से 2 जुलाई का 40 हजार पीस लॉटरी टिकट, झोले से अलग-अलग दिनों का 1500 पीस टिकट, डुप्लीकेट कम्पनी के तीन नोट बुक में पूरे कारोबार का लेखा-जोखा बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने नगर थाने में कांड संख्या 142/24 दिनांक 25/06/24 धारा 419/420/294 (ए) 120 (बी) भादवि 7(3)लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 (13) ए पब्लिक गेमिंग एक्ट 1976 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुअनि गोविंद कुमार साव, सतेन्द्र कुमार पाल, बिक्रम कुमार सिंह, सअनि नरेश उरांव, मो. शाहिद अंसारी और बच्चन कुमार शामिल थे.

Also Read:बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही महिला से 80 हजार छीनकर बदमाश फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें