25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं से करते थे ठगी

Jharkhand Cyber Crime: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को चूना लगानेवाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चार पहिया वाहन, मोबाइल, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह, मृणाल कुमार: गिरिडीह से चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनके पास से पुलिस ने चार पहिया वाहन समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर गर्भवती महिलाओं से ठगी करते थे. प्रतिबिंब पोर्टल पर इसकी खबर मिलने के बाद छापेमारी की गयी और साइबर अपराधियों को दबोचा गया. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर शुक्रवार को जानकारी दी.

कार समेत कई सामान बरामद

गिरिडीह पुलिस ने जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रघाईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना क्षेत्र के करमाटांड़ का कमरूद्धीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल और प्रमेश्वर कुमार मंडल शामिल हैं. इन चारों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 8 सिमकार्ड, 1 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार, 1 पैनकार्ड और 1 आधार कार्ड बरामद किया है.

प्रतिबिंब पोर्टल से मिली खबर पर छापेमारी

गिरिडीह के एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर क्राइम की खबर मिली कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इस टीम में पुनि रोहित कुमार महतो, पुअनि पुनित कुमार गौतम, सअनि गुंजन कुमार, संजय मुखियार, घनश्याम बिरुआ, मनोज कुमार शामिल किए गए. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर इन चारों शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

चारों साइबर अपराधी भेजे गए जेल

साइबर अपराधियों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर गर्भवती महिलाओं से ठगी करते थे. फर्जी सिमकार्ड और फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराने का भी काम करते थे. साइबर थाने में कांड सं-26/2024 दिनांक-27.06.2024 दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक पुराना शातिर साइबर अपराधी शामिल है, जिसका नाम प्रमेश्वर कुमार मंडल है. इसके खिलाफ ताराटांड़ थाना कांड सं. 24/2023, दिनांक-13.08.2023, धारा-411/413/ 419/420/467/468/471/120बी/34 भादवि एवं 66बी/66सी/66डी आईटी एक्ट 2000 में प्राथमिकी अभियुक्त है. इसके अलावा दिल्ली के स्पेशल सेल थाना कांड सं-221/2022 दर्ज है. दिल्ली स्पेशल सेल थाना कांड सं-254/2022 दर्ज है.

9 माह में 242 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 587 मोबाइल जब्त

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान जारी है. पिछले 9 माह में 242 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 587 मोबाइल, 770 सिमकार्ड, 268 एटीएम/पासबुक, 10 चेकबुक, 38 पैनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 43 वाहन, 3 आईपैड, 4 लैपटॉप और 14,58,310 रुपये नकद जब्त किए जा चुके हैं.

Also Read: देवघर में आठ साइबर ठग गिरफ्तार, नकदी सहित 10 मोबाइल बरामद, एक वाहन जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें