22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 2 ठग गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह जिले के बगोदर और गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं.

मृणाल कुमार, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक वे लोगों को पहले फर्जी लिंक भेजते थे इसके बाद वे उनका व्हाट्सएप हैक कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधियों में बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाड़ीह का अनुज प्रसाद और जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला धीरन मंडल है.

इन दोनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित और 5 एटीएम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी. पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह जिले के बगोदर और गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं.

Also Read: गिरिडीह के बड़कीटांड जंगल से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में हुआ टीम का गठन

इस सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गुंजन कुमार, पुनित कुमार, कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, आरक्षी जितेंद्र कुमार महतो और दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे. साइबर के डीएसपी के नेतृत्व में बनायी गयी इस स्पेशल टीम ने बगोदर और गांडेय थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर इन दो अपराधियों को धर दबोचा.

कैसे देते थे घटना को अंजाम

पूछताछ में इन अपराधियों ने पुलिस को बताया कि पहले वे फर्जी लिंक लोगों को भेजते हैं. जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता था हमलोग संबंधित व्यक्ति का व्हाट्सएप हैक कर लेते थे. इसके बाद ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि वे मित्र एप के माध्यम से लोगों के ई वॉलेट का नंबर लेते थे. इसके बाद उन्हें कॉल कर पैसे की ठगी करते थे. गिरिडीह एसपी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस का साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा. हाल के दिनों साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस को कई सफलताएं मिली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें