खलिहान में आग लगने से धान और पुआल जलकर राख हो गया. घटना जमुआ थाना अंतर्गत तारा पंचायत के बाराटांड़ गांव में घटी. सोमवार की दोपहर गृहस्वामी उमाशंकर वर्मा खलिहान से कुछ दूरी पर बैल चरा रहे थे. इसी बीच बिजली पोल से चिंगारी निकलते देखा, जो सीधे पुआल पर जा गिरी. चिंगारी गिरते ही खलिहान में रखा पुआल जलने लगा. गृहस्वामी ने बताया कि खलिहान में ट्रांसफाॅर्मर है, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और उसकी चिंगारी से 30 हजार रुपये का धान और पुआल जल गये. लक्ष्मण महतो, समाजसेवी वासुदेव वर्मा ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है