13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित होगा झारखंडधाम, कवायद तेज

सूबे के पर्यटन स्थल सह छत विहीन शिवालय झारखंडधाम के विकास को ले पर्यटन विभाग गंभीर है. जिला खेल व पर्यटन पदाधिकारी अर्जुन बारला ने रविवार को झारखंडधाम का जायजा लिया.

जिला खेल व पर्यटन पदाधिकारी अर्जुन बारला ने झारखंडधाम का लिया जायजा

झारखंडधाम.

सूबे के पर्यटन स्थल सह छत विहीन शिवालय झारखंडधाम के विकास को ले पर्यटन विभाग गंभीर है. जिला खेल व पर्यटन पदाधिकारी अर्जुन बारला ने रविवार को झारखंडधाम का जायजा लिया. एक तरफ सरकार झारखंड धाम के विकास करने के लिए तैयार है तो दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान से झारखंडधाम के विकास की उम्मीद बढ़ गयी है. बता दें कि मंदिर प्रवेश द्वार, शिव गंगा गली, बड़ा बजरंग बली जाने वाले मार्ग, मंदिर प्रांगण सहित तमाम जगहों पर दुकान होटल मकान बना कर अतिक्रमण के कारण भीड़-भाड़ के दिनों में भक्तों को हो रही परेशानी को देखते हुए अंचल निरीक्षक प्रशांत कुमार चांद, उप निरीक्षक संजय साहू, अमीन मुकेश पाण्डेय ने मंदिर के इर्द-गिर्द जमीन की पैमाइश की. इसके अलावा अवैध अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर कलमबद्ध करते हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही. इधर जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, एनआरपी के सहायक अभियंता नागेंद्र किस्कू, संदीप वर्मा आदि ने रविवार को सथल का मुआयना कर पर्यटक स्थल के विकास को गति देने पर जोर दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, मुखिया आशा देवी आदि थीं.

हरिहरधाम मंदिर का 64वां वार्षिकोत्सव सह नवग्रह यज्ञ आयोजित

बगोदर.

बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में वार्षिकोत्सव सह नव ग्रह यज्ञ का आयोजन रविवार को किया गया. इस वर्ष हरिहर धाम मंदिर का 64वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें दूर दराज से आये पुरोहितों ने नवग्रह यज्ञ कराया. इसके साथ ही साथ वैदिक मंत्रों के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर आचार्य सुरेंद्र शर्मा ने मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सह जिप सदस्य दुर्गेश कुमार यजमान के तौर पर पूजन कार्य में शामिल हुए. वहीं पूजा के बाद आरती कार्य संपन्न हुआ. वहीं पूजा को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही हरिहरधाम मंदिर पहुंचने लगे थे. मौके पर आचार्य सुरेंद्र उपाध्याय, आचार्य मुरलीधर शर्मा, पुरोहित अरुण शर्मा, पुजारी विजय पाठक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें