Giridih News: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने दिया धरना
Giridih News: कर्मी संघ ने वेतन वृद्धि की अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों पर विचार न होने के कारण आंदोलन की घोषणा की है. बताया गया कि संघ ने राज्य परियोजना निदेशक को पत्र भेज कर सूचित किया है कि उनकी वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ते लागू करने की मांगे लंबे समय से लंबित है. इसके अलावा संघ ने चिकित्सा और ग्रुप बीमा को अविलंब लागू करने और सेवा नियमितीकरण की मांग भी की है.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ राज्य इकाई झारखंड के आह्वान पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ जिला इकाई गिरिडीह की ओर से पांच अक्तूबर को समाहरणालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. कर्मी संघ ने वेतन वृद्धि की अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों पर विचार न होने के कारण आंदोलन की घोषणा की है. बताया गया कि संघ ने राज्य परियोजना निदेशक को पत्र भेज कर सूचित किया है कि उनकी वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ते लागू करने की मांगे लंबे समय से लंबित है. इसके अलावा संघ ने चिकित्सा और ग्रुप बीमा को अविलंब लागू करने और सेवा नियमितीकरण की मांग भी की है. बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ जिला इकाई में भी जेईपीसी कर्मी संघ के आंदोलन में सहयोग देते हुए आवाज को बुलंद किया. संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, राज्य परियोजना निदेशक सहित विभिन्न अधिकारियों को अपनी मांगों के समर्थन में पत्र प्रेषित किया. धरना में एडीपीओ प्रकाश कुमार, एपीओ प्रमोद जायसवाल, लेखा पदाधिकारी नीतेश निशांत, संजय कुमार राय, अरविंद कुमार राय, भोला कुमार राय, अरविंद कुमार, रिझू मरांडी, कृष्णदेव सिंह, प्रकाश राम, उमाशंकर भदानी, पंकज कुमार विश्वकर्मा, लक्ष्मी प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है