Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में JMM, कांग्रेस और RJD पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- इनके राज में सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार
Jharkhand Election 2024: गिरिडीह के बगोदर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. सभा में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश-दुनिया में आदिवासियों का मान बढ़ाया है.
Jharkhand Election 2024: गिरिडीह, सूरज सिन्हा/कुमार गौरव: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो गया है. अब राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को गिरिडीह के बगोदर में एक चुनावी सभा की. नड्डा ने अपने भाषण में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर जोरदार हमला किया. नड्डा ने कहा कि इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और परिवारवाद पूरी तरह हावी है. ये जनता के हक के हिस्से को लूटने वाले लोग हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है. झारखंड की हितैषी बीजेपी और एनडीए है, दूसरा कोई नहीं है.
गिरिडीह में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी पर बरसे जेपी नड्डा
गिरिडीह के बगोदर स्टेडियम में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभा में उपस्थित भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि यहां के लोगों ने झारखंड की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है. यहां के लोग विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड बनाने की बात पर कांग्रेस हमेशा टालमटोल करती रही थी. जब झारखंड का आंदोलन चल रहा था तो लालू यादव ने कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. आज लालू आप जिंदा भी हैं और झारखंड भी पूरे आन-बान-शान से विराजमान है. जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड राज्य बनाने का श्रेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है.
पीएम मोदी ने बढ़ाया आदिवासियों का मान- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड को बनाया है, इसे संवारा है और आगे भी संवारेगी. झारखंड की चिंता और झारखंड को मुख्यधारा में लाने का काम मोदी सरकार ने किया है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का काम किया है. उन्होंने झारखंड के आदिवासी भाईयों और बहनों को मुख्यधारा में लेकर आए हैं. आदिवासियों की गौरवमयी इतिहास को भी पूरी दुनिया के सामने लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है. आज विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले लोग भगवान बिरसा मुंडा को अपना आराध्य देव मानकर चल रहे हैं. यहां की वीरांगनाओं का इतिहास इस बात के लिए जाना जाता है कि इन्होंने अंग्रेज और अन्य अत्याचारी शासकों को उखाड़ फेंका है. अब समय आ गया है कि यही वीर वीरांगनाएं झामुमो, कांग्रेस और राजद को उखाड़ फेंकेंगी. साथ ही प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाएंगी.
बोले जेपी नड्डा- महिलाओं की इज्जत नहीं करती कांग्रेस
जेपी नड्डा ने कहा कि जहां जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी है वहां भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और परिवारवाद है. ये परिवारवाद के सूचक हैं, भ्रष्टाचारी लोग हैं. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दस साल के शासनकाल में हर वर्ग को आगे बढ़ाया है. विकास किया है. पीएम मोदी ने जो कहा है वह किया है और जो नहीं कहा है वह भी करके दिखा दिया है. जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. विधायक सह मंत्री इरफान अंसारी ने जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की है वह काफी निंदनीय है. यह कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है. वहीं, नड्डा ने भाकपा माले पर भी हमला बोला है.
बीजेपी को वोट देने की अपील
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार राय, रजनी कौर, दिनेश यादव समेत भारी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Also Read: बाघमारा में अमित शाह का बड़ा ऐलान- बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं को देंगे 2500 रुपए पेंशन