20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: झारखंड में 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर भी दिखा वोटरों का उत्साह, 50 सीढ़ियां चढ़कर किया मतदान

Jharkhand Election 2024: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. गिरिडीह के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर भी वोटरों ने मतदान किया.

Jharkhand Election 2024: बगोदर (गिरिडीह),कुमार गौरव-गिरिडीह के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बगोदर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. शहर से लेकर गांव तक में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. बगोदरडीह स्थित व्यापार मंडल में सुबह के छह बजे से मतदाता कतार में खड़े हो गए थे. सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाताओं की कतार लगी रही. 300 फीट ऊंची पहाड़ी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (लालीबखरी) के बूथ पर लोगों ने जमकर मतदान किया.

आदिवासी और उग्रवाद प्रभावित इलाके में भी मतदान


बगोदर विधानसभा चुनाव को लेकर आदिवासी बहुल और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो और अडवारा इलाके में जमकर मतदान हुआ. मतदान को लेकर आदिवासी बहुल क्षेत्र अडवारा में सुबह से ही महिला मतदाता बूथों पर जुटी थीं. आदिवासी इलाके में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ. इन इलाकों के सभी बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भीड़ अधिक थी. महिलाओं में इसका उत्साह देखते ही बन रहा था.

50 सीढ़ियां चढ़कर बूथ पर पहुंचे


तिरला पंचायत का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (लालीबखरी) करीब 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर है. यहां दो बूथ 409 और 410 थे. दोनों बूथों तक जाने के लिए पहाड़ी रास्ता है. करीब 50 सीढ़ियां चढ़कर लोग मतदान केंद्र पहुंचे. बुजुर्ग भी परिजनों के साथ वोट देने पहुंचे. स्थानीय मतदाताओं ने बताया कि मतदान केंद्र तक जाने के लिए सुविधा नहीं है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक लोगों ने जमकर मतदान किया.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में आज 67.59 फीसदी वोटिंग, अब तक 207.36 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त

Also Read: Jharkhand Exit Poll 2024: सी वोटर के एग्जिट पोल में भी झारखंड में एनडीए की सरकार

Also Read: Jharkhand Election 2024: नक्सलियों के डर से जहां वोटर नहीं करते थे मतदान, आज दिखी लंबी कतार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें