Jharkhand Election 2024: नक्सलियों के डर से जहां वोटर नहीं करते थे मतदान, आज दिखी लंबी कतार
Jharkhand Election 2024: गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में कभी नक्सलियों के डर से लोग मतदान करने घर से नहीं निकलते थे, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में लोगों ने जमकर वोटिंग की. मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा.
Jharkhand Election 2024: डुमरी(गिरिडीह), शशि जायसवाल-गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. कभी नक्सलियों के भय से इन क्षेत्रों में मतदाता घर से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन इस चुनाव में इलाके की फिजा बदली दिखी. उग्रवाद प्रभावित जरीडीह, वनपुरा, मंझलाडीह, अकबकीटांड़, चलामो, बरमसिया, भावानंद और जीतकुंडी समेत अन्य गांवों के मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे और वोटिंग की. कभी इन इलाकों में वोट बहिष्कार के नारे लगते थे. आज यहां बंपर मतदान हुआ.
बूथ पर वोटरों की लंबी कतार
बुधवार की सुबह धीरे-धीरे ठंडी हवा चल रही थी. इसके बावजूद स्थानीय लोग लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साहित थे. बूथ पर एसएसबी के एक दर्जन जवान तैनात थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय वनपुरा में बने मतदान केंद्र सख्या-25 पर वोटरों की लंबी कतार थी. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मतदाताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने वोट दिया है. कई लोगों ने मतदान के बाद कहा कि जलपान से पहले मतदान जरूरी है. इसलिए उन्होंने पहले वोट दिया और अब घर जाकर जलपान करेंगे.
अकबकीटांड़ में भी मतदान को लेकर दिखा उत्साह
उग्रवाद प्रभावित जरीडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (वनपुरा) अकबकीटांड़ में बूथ संख्या 25 और 26 पर मतदान के लिए अकबकीटांड़, खोलोचुंआ, बिशुनपुर और कारीपहरी सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुरुआत में मतदान की गति धीमी थी, लेकिन दो घंटे बाद ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी और मतदान का प्रतिशत बढ़ता चलता गया. सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ और आईआरबी सहित कई कंपनियों के जवान तैनात किए गए थे.
2018 में अकबकीटांड़ गांव से कई नक्सली हुए थे अरेस्ट
गिरिडीह जिले के अकबकीटांड़ गांव में उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. इस गांव से पुलिस ने 2018 में कई इनामी सहित 16 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था और भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया था.
Also Read: Jharkhand Election 2024 Phase 2 Live: दूसरे चरण में भी बंपर मतदान, तीन बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग