गांडेय प्रखंड की झरघट्टा पंचायत के बेलाटांड़ निवासी झारखंड जगुआर में एसटीएफ जवान 35 वर्षीय रोहित हेंब्रम की इलाज के क्रम में गुरुवार को जमशेदपुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस मुख्यालय भेजा गया. इधर, गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद शनिवार की सुबह को जवान का शव पैतृक गांव बेलाटांड़ पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि एसटीएफ जवान रोहित हेंब्रम जमेशदपुर में पदस्थापित था. गुरुवार को वह जमेशदपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. जवान की मौत की खबर मिलते ही सभी परिजन जमेशदपुर के लिए रवाना हो गये हैं. बता दें कि रोहित अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था. उसे चार वर्ष की एक बेटी भी है.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
जमुआ-चकाई मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो हटिया मोड़ के पास शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में बेहराडीह गांव का शंकर सिंह (35) घायल हो गया. बेहोशी हालत में उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शंकर अपने ससुराल जमहरा से बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो हटिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है