पांचवें दिन भी झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन का हड़ताल जारी, शहर में गंदगी

छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन का हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. हड़ताल की वजह से नगर निगम कार्यालय का कामकाज ठप है. वहीं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:30 PM

छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन का हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. हड़ताल की वजह से नगर निगम कार्यालय का कामकाज ठप है. वहीं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. निगम के कर्मचारी मांगों के समर्थन में डटे हुए हैं. सभी ने इस बार आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. राज्य सरकार कहती है कि पिछली पंक्ति में खड़े लोगों को न्याय दिया जायेगा लेकिन यहां पर उलटा हो रहा है. पिछले 15-20 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों को नियमित नहीं किया जा रहा है. गंदगी साफ करने वाले कर्मी दैनिक वेतन पर कार्यरत हैं. इसे लेकर सरकार ने एक कमेटी बनायी थी लेकिन उस कमेटी ने भी एक भी दैनिक कर्मी को नियमित करने की अनुशंसा नहीं की. राज्य सरकार ने पिछली बार फेडरेशन के साथ एग्रीमेंट किया था लेकिन उसे भी ठंडे बस्ते में डालने का काम किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार सफाई कर्मियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं कर पा रही है. दस लाख बीमा का लाभ इनलोगों को नहीं दिया जा रहा है. यह राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है. राज्य सरकार सिर्फ गरीबों का हित करने का ढोंग करती है. वोट के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चालू किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि इस बार फेडरेशन ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है. जब तक सम्मानजनक तरीके से मांगों की प्राप्ति नहीं होती है तब तक राज्यभर में हड़ताल जारी रहेगा. सफाई कर्मचारियों के अलावे सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ अन्याय होने नहीं दिया जायेगा.

शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पसरी है गंदगी

हड़ताल की वजह से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग के किनारे, गिरिडीह-डुमरी मार्ग के किनारे, गिरिडीह-टुंडी मार्ग के किनारे और गिरिडीह-देवघर मार्ग सहित शहरी क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में गंदगी का ढेर लगता जा रहा है. मुख्य सड़कों के अलावे मोहल्लों की सड़कों के अगल-बगल गंदगी व्याप्त है. कचरा की वजह से बदबू फैल रही है. इन रास्तों से होकर आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नालियां गंदगी से बजबजा रही है. बारिश के पानी के साथ नाली की गंदगी सड़क पर बह रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

सफाई कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी कर रही है हेमंत सरकार : सुरेश

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी कर रही है. पिछले पांच दिनों से नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. श्री साव ने कहा कि राज्य में हेमन्त सोरेन की सरकार ने 2019 में सेवा को स्थाई करने का वादा करके सत्ता में आई थी. लेकिन राज्य सरकार सफाई कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है और इनको ठगने का काम किया है. कहा कि कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने कंधे से कंधे मिलाकर लोगों की जान को बचाने का काम किया. अपनी जान की परवाह किये बगैर सेवा देते रहे. आज उनकी मांगों पर यह सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. श्री साव ने कहा कि राज्य सरकर के साथ-साथ स्थानीय विधायक ने भी नगर निगम के कर्मियों को ठगने का काम किया है. कहा कि राज्य सरकार यहां के युवाओं, मजदूरों व किसानों के साथ धोखा किया है. आने वाले दिनों में जनता झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन वाली सरकार को सबक सिखायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version