Giridih News :झारखंड मूल निवासी परिसंघ ने अमित शाह पुतला दहन किया

Giridih News :झारखंड मूल निवासी परिसंघ समिति डुमरी ने शनिवार को वनांचल चौक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इससे पूर्व परिसंघ के सदस्य डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में जमा हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए वनांचल चौक पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:12 PM

झारखंड मूल निवासी परिसंघ समिति डुमरी ने शनिवार को वनांचल चौक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इससे पूर्व परिसंघ के सदस्य डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में जमा हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए वनांचल चौक पहुंचे. सदस्यों ने अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विरुद्ध भी नारेबाजी की. समिति के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे आराध्य बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है. परिसंघ के सदस्यों ने गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की. मौके पर परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश रजक, सचिव किशोरी दास, सरजू राम, मुखिया सीताराम तुरी, जितेंद्र दास, भुनेश्वर दास, पंसस नारायण दास, अजय रजक, विभुति दास, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेश भगत व प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, जेएलकेएम के प्रो इसरायल, गंगाधर महतो, कपिल ठाकुर, महेश रजक, कैलाश दास, सहदेव दास, विवेक दास, शिवा दास, गनौरी पासवान, अनिल पासवान, पप्पू दास, लिलु दास, बासुदेव दास, खिरोधर दास, शिवा रविदास, ईश्वर दास, महेंद्र दास, मानिकचंद दास, जीतन दास, अनिल दास, दीपक दास, रवि कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.

भाकपा माले ने फूंका गृहमंत्री का पुतला

देवरी थाना मोड़ में शनिवार को भाकपा माले की जीबी बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य रामकिशुन यादव व संचालन मुस्तकीम अंसारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जोहार झारखंड संकल्प यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा के साथ ही पार्टी के सदस्यों का सदस्यता नवीनीकरण, नये सदस्यों की भरती व 16 जनवरी को बगोदर में महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने की रणनीति बनी. इसके अलावे संगठन को मजबूत बनाने के कई निर्णय लिये गये. बैठक के उपरांत देश के गृह मंत्री के द्वारा राज्य सभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिये गये बयान को शर्मनाक बताकर विरोधस्वरूप प्रतिवाद मार्च निकाला. देवरी थाना मोड़ में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. मौके पर पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य अशोक पासवान, जिला परिषद सदस्य उसमान अंसारी, सुरेंद्र सिंह, जाहो दास, कुलदीप राय, टेकनारायण हांसदा, बलवीर कुमार, श्यामसुंदर दास, टेकनारायण यादव, उमेश हाजरा, अजय चौधरी, बाली मेहतर, सुनील राय, सुनील दास, कैलाश पंडित, अनिता देवी, कलेश्वरी देवी, अनोखा देवी, गौरी दास, देवंती देवी,फुलवंती देवी, पोखनी देवी, फुलवा देवी, गीता देवी, मीना देवी, गीता मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version