Loading election data...

Jharkhand Naxal News : गिरिडीह में हार्डकोर नक्सली डेनियल व टेकलाल गिरफ्तार, दोनों 15 लाख के इनामी कृष्णा हांसदा के दस्ते के थे सक्रिय सदस्य

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कृष्णा हांसदा के दस्ते के बारे में कइ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. पुलिस और सीआरपीएफ अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धावाटांड़ स्थित हटिया में कुछ नक्सली पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2021 1:46 PM

Jharkhand News, Giridih News गिरिडीह : नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ एक और सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने मधुबन थाना क्षेत्र के हटिया मैदान से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें डेनियल इलियास हेंब्रम व टेकलाल किस्कू हैं. दोनों हार्डकोर नक्सली 15 लाख के इनामी कृष्णा हांसदा के दस्ते के सक्रिय सदस्य थे.

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कृष्णा हांसदा के दस्ते के बारे में कइ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. पुलिस और सीआरपीएफ अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धावाटांड़ स्थित हटिया में कुछ नक्सली पहुंचे हैं.

सूचना के बाद सिविल ड्रेस में पुलिस के कुछ जवान धावाटांड़ हटिया पहुंचे. इसी दौरान उनकी नजर दो संदिग्धों पर पड़ी, जो हटिया में सामान खरीद रहे थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां पता चलीं. दोनों हार्डकोर नक्सली निकले. इन दोनों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

लेवी वसूलने, दहशत फैलाने व युवाओं को जोड़ने की थी जिम्मेदारी : पुलिस मानें तो डेनियल इलियास हेंब्रम व टेकलाल किस्कू पीरटांड़ इलाके में सक्रिय थे. ये संगठन को मजबूत करने और लेवी वसूली करने का काम कर रहे कृष्णा हांसदा के दस्ते के सक्रिय सदस्य थे.

दोनों पर कृष्णा हांसदा ने लेवी की राशि वसूलने, दहशत फैलाने के लिए पोस्टरबाजी करने, आइइडी लगाने व गांव-गांव घूमकर युवाओं को संगठन से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंप रखी थी. डेनियल व टेकलाल की गिरफ्तारी होने के बाद कृष्णा हांसदा को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो कृष्णा हांसदा अभी इस ओर भ्रमणशील है. इसकी जानकारी टेकलाल व डेनियल ने दी है.

डेनियल व टेकलाल दोनों हार्डकोर नक्सली हैं. ये दोनों इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते के एक्टिव मेंबर हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद जाहिर है कृष्णा को तगड़ा झटका लगा होगा. पारसनाथ और पीरटांड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा. गिरिडीह में हार्डकोर नक्सली डेनियल गिरफ्तार होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

गुलशन तिर्की, एएसपी अभियान

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version