jharkhand news : आपत्तिजनक पोस्ट से तंग छात्रा ने दी जान, पुलिस में शिकायत बावजूद नहीं हुई थी कार्रवाई
आपत्तिजनक पोस्ट से तंग छात्रा ने दी जान
गिरिडीह : फेसबुक एकाउंट हैक कर बार-बार आपत्तिजनक फोटो डाले जाने से परेशान छात्रा नैना कुमारी ने 18 अक्तूबर की देर रात फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोचो गांव निवासी दिलीप प्रसाद की बेटी नैना ने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें जयप्रभा नगर आनंद विहार निवासी मंजीत कुमार को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. साथ ही अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी लिखा है. पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
साथ ही दो नामजद आरोपियों मंजीत कुमार व उसके भाई रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. नैना संत कोलंबस कॉलेज में बीए की छात्रा थी. दिलीप प्रसाद ने बताया कि तीन महीने से मंजीत कुमार, उसका भाई रंजीत कुमार, दोनों की मां और दोस्त सचिन सक्सेना लगातार सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फोटो डालकर उनकी बेटी को तंग कर रहे थे. इससे उसके सम्मान को ठेस पहुंच रही थी. आरोपी बेटी को ब्लैकमेल करते और धमकी देते कि हम जो कहते हैं, वह करो, नहीं तो चेहरे पर तेजाब डाल कर बर्बाद कर देंगे.
इसको लेकर 16 सितंबर 2020 को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर शिकायत की गयी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली. लेकिन कार्रवाई को लेकर पुलिस ने लापरवाही बरती गयी, जिससे मंजीत, उसके भाई रंजीत और उसके दोस्त का मनोबल बढ़ता गया.
उन्होंने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करना जारी रखा. इसके बाद 19 सितंबर 2020 को उनकी बेटी ने एसपी कार्तिक एस से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी थी. अगर पुलिस समय पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती, तो उनकी बेटी आत्महत्या नहीं करती.
पुलिस में की थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
संत कोलंबस कॉलेज की छात्रा ने चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, शहर के ही मंजीत को बताया आत्महत्या का जिम्मेदार
कहा : अपनी बात मनवाना चाहते थे आरोपी, नहीं मानने पर एसिड अटैक की धमकी भी देते थे
सुसाइड नोट में नैना ने लिखा : हम ही नहीं रहेंगे, तो किसका फोटो अपलोड करेगा मंजीत?
मैं काफी तनाव में हूं. आज भी मंजीत ने सोशल मीडिया में मेरी फोटो अपलोड किया है. इससे पहले भी मैंने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पायी. आज मेरे पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं है. मैं अपने एग्जाम की तैयारी कर रही हूं, लेकिन यह इंसान फेसबुक पर मेरी फोटो अपलोड करना बंद नहीं कर रहा है. 24 जुलाई 2020 से ही उसने मुझे परेशान कर रखा है.
पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है, जिससे मेरा परिवार परेशान है. अब हम ही नहीं रहेंगे, तो किसकी फोटो अपलोड करेगा मंजीत? सॉरी! मम्मी-पापा, अब मेरे लिए जीना मुश्किल हो रहा है. मेरे पास लास्ट ऑप्शन है कि अब यह जिंदगी समाप्त कर दें. नहीं चाहते थे कि यह काम कभी करें.
आज हमको जीने का कोई मतलब नहीं मिल रहा है. मेरे इस कदम से आपलोगों को दुख होगा. मेरे पापा ने बहुत प्यार दिया, पर मैं अच्छी बेटी नहीं बन पायी. मंजीत कुमार ही मेरे सुसाइड के लिए जिम्मेदार है. उसने मुझे बहुत टार्चर किया है. बहुत मुश्किल से हम तनाव से बाहर आ रहे थे, लेकिन यह लड़का सुसाइड करवा कर ही छोड़ा है.
posted by : sameer oraon