Jharkhand News: 12 साल पहले पति को छोड़कर भाग गयी थी पत्नी, वापस लौटने के बाद बेटे संग मिलकर की हत्या

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में एक पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. 12 साल पहले वह उसे छोड़कर भाग गयी थी.

By Sameer Oraon | September 8, 2024 1:01 PM
an image

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक दीनानाथ मंडल के भाई ने बगोदर थाना में आवेदन देकर अपने भतीजा और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में मृतक के भाई जीवाधन मंडल ने कहा है कि मृतक दीनानाथ मंडल (55) की पत्नी देवंती देवी 12 साल पहले किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भागकर शादी कर ली थी. वह उसके साथ ही रह रही थी.

डेढ़ माह पहले लौटी थी देवंती देवी

डेढ़ माह पहले देवंती देवी घर लौटी और फिर से दीनानाथ मंडल के साथ रहने लगी थी. बीते दो दिनों से दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ता गया और शुक्रवार को घर में आरोपी देवंती देवी ने अपने छोटे बेटे दीपक कुमार के साथ मिलकर दीनानाथ मंडल के साथ मारपीट की. इसी दौरान गला दबाकर दोनों ने दीनानाथ की हत्या कर दी और घर से फरार हो गये. मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह दीनानाथ मंडल की मां घर पहुंची तो देखा कि दीनानाथ मंडल का शव बेड पर पड़ा हुआ है. इसके बाद वह हो-हल्ला करने लगी.

दो दिन पहले पति पत्नी के बीच हुआ था विवाद

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बगोदर पुलिस को दी. पुलिस ने दीनानाथ का शव उसके घर से बरामद किया. घटना को लेकर आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली. लोगों ने भी पुलिस को दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की बात बतायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.

बस पड़ाव के पास से दोनों फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद बगोदर पुलिस ने छापामारी कर बगोदर बस पड़ाव से पत्नी देवंती देवी और उसका बेटा दीपक कुमार को हिरासत में लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गयी है. इसकी जांच की जा रही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीके का खुलासा होगा. माले नेता रामचंद्र मंडल ने कहा कि पुलिस जांच कर दोषी को सजा दिलाये.

Also Read: Jharkhand News: साहिबगंज में शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ हथियार के बल पर छिनतई, कई लोगों को पीटा

Exit mobile version