झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट 10 को

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची द्वारा झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस 10 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:28 PM

गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची द्वारा झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस 10 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो, रील मेकिंग तथा पोस्टर मेकिंग कोटि की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. सभी कोटियों में प्रविष्टियां प्राप्त होने के बाद मुख्यालय स्तर पर गठित निर्णायक मंडली बेहतर रचनाओं को चयनित करेगी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कारों का निर्णय करते समय संबंधित प्रतिभागी के सोशल मीडिया इंगेजमेंट को भी आधार बनाया जायेगा. डीसी ने जिले के फिल्मकार/निर्देशक एवं सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कॉन्टेस्ट में भाग लेने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version