Jharkhand Weather: अप्रैल में ही बढ़ने लगी सूर्य की तपिश, गिरिडीह के बाजारों में दिन चढ़ते ही पसर रहा सन्नाटा, तापमान 40 डिग्री पार

Jharkhand Weather: अप्रैल में ही सूर्य की तपिश बढ़ने लगी है. गिरिडीह के बाजारों में दिन चढ़ते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 6, 2024 11:00 PM

Jharkhand Weather: गिरिडीह-अप्रैल माह में ही सूर्य की तपिश बढ़ने लगी है. आलम यह है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री पार हो चुका है. उमस भरी गर्मी एवं धूप के कारण लोग दोपहर को घरों में दुबकने लगे हैं. शनिवार को भी जिले में उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे. गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह व शाम को दैनिक जरूरत के सामानों की खरीदारी कर दोपहर को घर में दुबक जा रहे हैं. हालांकि कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी से सर्वाधिक परेशानी दैनिक मजदूर, ठेला-खोमचा वाले, फुटपाथी दुकानदार व सब्जी विक्रेताओं को हो रही है. स्कूली बच्चे छुट्टी के बाद छतरी लगाकर वापस घर लौटने को मजबूर हैं. पढ़िए मौसम की ये रिपोर्ट.

दिन चढ़ते ही पसर जा रहा सन्नाटा
गिरिडीह शहर के टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, गांधी चौक, बड़ा चौक, भंडारीडीह चौक, पंचबा कौ, मकतपुर चौक, हुट्टी बाजार जहां दिन भर भीड़ लगी रहती थी, गर्मी के कारण सुबह 10 बजे के बाद यहां सन्नाटा छा जाता है. शाम में लोग खरीदारी करने के निकलते हैं, तो जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों का भी यही हाल है. ग्रामीण बाजारों में दिन चढ़ते ही सन्नाटा पसर जाता है. इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आते हैं. इससे व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोग शाम तक घरों में लौट जाते हैं. ईद का बाजार भी ग्रामीण क्षेत्र में फीका ही नजर आ रहा है. दिन में बिजली की ट्रिपिंग से लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कटौती अधिक हो रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए ग्रामीण पेड़ की छांव का सहारा ले रहे हैं.

अनियमित बिजली आपूर्ति से बढ़ी परेशानी
तिसरी में शनिवार को तिसरी प्रखंड भर में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल रहे. शनिवार को तिसरी में दिन के दस बजे से देर दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी के कारण तिसरी की सड़कें वीरान रहीं और आवागमन न के बराबर ही रहा. जहां एक ओर गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अनियमित विद्युतापूर्ति से भी लोग परेशान हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड को Heat Wave से राहत देगा बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन, मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

Next Article

Exit mobile version