18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :तीर-धनुष में झारखंड का मान, सम्मान और अभिमान है : कल्पना

Giridih News :देवरी में कल्पना सोरेन की सभा हुई. उन्होंने कहा कि तीर-धनुष में झारखंड का मान, सम्मान और अभिमान है.

झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में चुनावी सभादेवरी. जमुआ विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी झामुमो के केदार हाजरा के पक्ष में शुक्रवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू ने कहा कि झामुमो का तीर-धनुष वीर शहीदों का इतिहास है. तीर-धनुष दिशोम गुरु शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का संग्राम है और तीर-धनुष में झारखंड का मान, सम्मान और अभिमान है. उन्होंने लोगों से जमुआ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा को समर्थन देने का आह्वान किया. कहा कि जिस तरह पूर्व में श्री हाजरा ने आपके जन मुद्दे को विधानसभा में उठाये हैं, उसी तरह आप लोगों के मुद्दे को विधानसभा उठाते रहेंगे. कहा कि हेमंत सरकार ने सभी इस वर्गों के लिए योजना लायी. इससे लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मानित किया. बच्चे-बच्चियो के लिए भी कई योजना चला रही है. भाजपा को सरकार का काम पच नहीं रहा है. इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. राज्य सरकार का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है. राशि मिलती, तो विकास का काम और तेज होता.

झामुमो को समर्थन दें : केदार हाजरा

झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा ने जनता से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वह हमेशा समर्पित भाव से कार्य करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. कल्पना सोरेन कार्यक्रम स्थल से थाना मोड़ तक रोड शो कर लोगों का अभिवादन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी व संचालन प्रखंड सचिव मोजाहिद अंसारी ने किया. मौके पर झामुमो नेता प्रणव वर्मा, दारा हाजरा, पवन बिहारी यादव, किशोर वर्मा, आरिफ रजा, टुकलाल हाजरा, कैलाश यादव, चीना खातून, मंसूर अंसारी, ओमप्रकाश महतो, रामकिशुन हाजरा, श्यामदेव हाजरा, रघु मरांडी, अर्जुन सोरेन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, बिमल कुमार सिंह, धोकल दास, अनिल चौधरी, राजेंद्र नारायण देव, रघुनंदन सिंह, किशोर राय, भाकपा माले के अशोक पासवान, उस्मान अंसारी, विजय पांडेय, मुस्तकीम अंसारी, मीना दास, कैलाश पंडित, राजद नेता संगम यादव, गोपी यादव, इरफान आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें