झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व सीसीएल गिरिडीह कोलियरी प्रबंधन के बीच सोमवार को वार्ता हुई. वार्ता में जीएम बासब चौधरी, पीओ जीएस मीणा, झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, जोनल उपाध्यक्ष दिलीप कुमार थे. बैठक में झाकोमयू द्वारा पूर्व में सीसीएल प्रबंधन को सौंपे गये 26 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई. अधिकांश मांगों की पूर्ति का आश्वासन प्रबंधन ने दिया. यूनियन के सचिव तेजलाल मंडल ने बताया कि कबरीबाद में आरओएम की जगह स्टीम कोयला देने की मांग व विस्थापितों के मामले में कमेटी बनाकर हेडक्वार्टर भेजने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया है. कबरीबाद में पेयजल की व्यवस्था, मजदूरों को बिजली, पानी, क्वार्टर, स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी पहल की बात कही गयी है. आउटसोर्सिंग कर्मियों को दिवाली पर बोनस देने, मेडिकल की व्यवस्था करने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कबरीबाद पिट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ओपेनकास्ट पिट के सचिव अर्जुन मंडल, यूनियन के जगत पासवान, सीताराम हांसदा, विस्थापित देवचरण दास, गोविंद साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है