15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih news :पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गया झामुमो : डॉ रवींद्र राय

Giridih news :झामुमो अब पति पत्नी की पार्टी हो गयी है. उक्त बातें भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने सोमवार को गांडेय के कोरीडीह में पत्रकारों से कही.

झामुमो अब पति पत्नी की पार्टी हो गयी है. उक्त बातें भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने सोमवार को गांडेय के कोरीडीह में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि झामुमो के चाल चरित्र व इतिहास को गांडेय के लोग भूले नहीं है. किसी जमाने में झामुमो ने यहां दहशत व हत्या की राजनीति की है और यहां की धरती को लाल किया है. झामुमो के सह पर पीरटांड़ व पारसनाथ के तलहटियों से गांडेय के जनजीवन को अशांत किया गया. यहां के लोग इस बात पर गंभीर है. जो प्रत्याशी साम्राज्य बनाने के लिए गिरिडीह व गांडेय को आधार बनाता है, तो यह दुर्भाग्य है. कल्पना गांडेय को छोड़ रांची, हटिया, हजारीबाग सामान्य सीट के टाटा से क्यों चुनाव नहीं लड़ रही है. गांडेय को क्यों चुना, क्योंकि उन्हें आदिवासी व अल्पसंख्यक समुदाय का वोट बैंक नजर आयी. झामुमो सामाजिक जीवन को दूषित व खंडित करना चाहती है. गांडेय के लोग विचार करें कि यहां की राजनीति को गिरवी रखना है या स्वतंत्र. राज्यसभा देकर गांडेय के सीट लेने की सौदेबाजी अब साफ हो गयी है. कहा कि हेमंत सोरेन व डॉ सरफराज अहमद ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जो खेल खेला है, उसे भाजपा उसे बेनकाब करेगी. भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गिरिडीह में कांग्रेस का नामोनिशान समाप्त हो गया. वह अपनी छाप तक भूल चुके हैं. मौके पर प्रो प्रवीण चौधरी, मथुरा राय, भरत राय, बलदेव राय, नीरज राय समेत कई मौजूद थे. सरिया में भी भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस वार्ता सरिया. इधर, डॉ राय ने सरिया स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता की. कहा कि उत्तरी छोटानागपुर, संताल परगना व कोयलांचल से लेकर पूरे झारखंड में भाजपा की लहर है. इंडी गठबंधन पूरे हताशा के दौर से गुजर रही है. झामुमो अब पति पत्नी की पार्टी बनकर रहकर गया है. वह अपने नीति सिद्धांतों से भटक चुका है. पुराने आदिवासी नेताओं की पार्टी में कोई कद्र या सम्मान नहीं रह गया है. राजद पर हमला करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन झारखंड को लूटने के लिए बना है. देखा जा सकता है कि राजद उन सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार दिये हैं जहां वो झारखंड की खनिज संपदा को लूटकर बिहार ले जाय जा सके. चुनाव के द्वितीय चरण में कांग्रेस कहीं नहीं दिखाई दे रही है. बगोदर में 2014 का इतिहास पुनः दोहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें