Giridih News :झामुमो कर रही राज्य का विकास, विपक्ष कर रहा साजिश : कल्पना

Giridih News :प्रखंड की दासडीह पंचायत के महजोरी गांव स्थित मैदान में शनिवार की शाम को कल्पना सोरेन ने चुनाव सभा को संबोधित किया. कहा कि झामुमो राज्य का विकास कर रहा है. वहीं, विपक्ष साजिश रच रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 12:01 PM

गांडेय के दासडीह की चुनाव सभा को किया संबोधित

प्रखंड की दासडीह पंचायत के महजोरी गांव स्थित मैदान में शनिवार की शाम को कल्पना सोरेन ने चुनाव सभा को संबोधित किया. कहा कि गांडेय उप चुनाव में गांडेय की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया था. उन्होंने अपने एक छोटे कार्यकाल में गांडेय विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया. सड़कों पर सोलर लाइट लगायी, महिला डिग्री कॉलेज की दिशा में काम किया. कहा कि साल की शुरुआत में जब हेमंत सोरेन जेल गये, तब वह अकेलापन महसूस कर रही थी. उस समय झामुमो ने मेरा हौसला बढ़ाया. कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों का बिजली बिल व केसीसी ऋण माफ किया, राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दे रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा राज्य की हित में सोचते हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री जब भी राज्य के हित में योजना लाते हैं, तब बीजेपी की पीएलआई गैंग उक्त योजना के खिलाफ हाइकोर्ट में पीएलआई दायर करती है. राज्य में जब मंईयां सम्मान योजना लागू की गयी थी, तब भी पीएलआई दायर की गयी. हाइकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है. मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल, चांदमल मरांडी, भैरव प्रसाद वर्मा, रिजवानुल होदा, मुखिया निर्मला कुमारी, रानी कुमारी, दशरथ किस्कू, कर्मिला टुडू, अब्दुल हफीज, मो कादिर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version