Giridih News: धर्मांतरण के मामले में झामुमो नेता ने किया कोर्ट में सरेंडर

Giridih News: पीरटांड़ की एक युवती को जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के मामले में फंसे झामुमो नेता ताज हुसैन ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत में पुलिस से छिपते हुए ताज पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:57 PM

बता दें कि पीरटांड़ की एक युवती ने झारखंड युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव ताज हुसैन पर धर्मांतरण को लेकर एक मामला पीरटांड़ थाने में दर्ज कराया है. यह मामला धारा 74/78/79/127(2)/135/351/238 बीएनएस 2023 और एससी-एसटी एक्ट 1989 की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि ताज हुसैन, इजहार अंसारी और फिदा अंसारी तीनों मिलकर एक षडयंत्र के तहत आदिवासी से मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण के लिए लगातार दबाव बना रहा था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पहले मेरी भाभी पर ताज हुसैन गलत निगाह रखता था और विरोध करने के बाद वह मेरे पीछे पड़ गया.

लगभग एक साल से मुझे एवं मेरे परिवार की चल अचल संपत्ति, रुपया, पैसा, जमीन, मकान हड़पने के लिए कोशिश कर रहा है. साथ ही बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इधर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पीड़ित युवती का बयान भी अदालत में दर्ज करवा दिया है.

एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है : ताज

झारखंड युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव ताज हुसैन का कहना है कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान ताज ने बताया कि उसपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. जांच के बाद स्वत: सच्चाई सबके सामने आ जायेगा.

बता दें कि मामला थाना में दर्ज होने के बाद जेएमएम के संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने झारखंड युवा मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से ताज हुसैन को निष्कासित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए झामुमो नेता दिलीप मंडल की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version