24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो महिला मोर्चा ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया

झामुमो महिला मोर्चा ने सोमवार को जेपी चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रमिला मेहरा कर रही थीं. इससे पूर्व मोर्चा ने जुलूस निकाला.

गिरिडीह.

झामुमो महिला मोर्चा ने सोमवार को जेपी चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रमिला मेहरा कर रही थीं. इससे पूर्व मोर्चा ने जुलूस निकाला. जुलूस कार्यालय से निकल कर शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए जेपी चौक पहुंचा. यहां पुतला दहन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रमिला मेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है. उसके विरोध में आज भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया. कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लड़कियों के सशक्तीकरण व उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. इधर, जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू की गयी. काफी संख्या में महिलाओं को इसका लाभ मिला. ऐसा नहीं है कि यह योजना सिर्फ झामुमो की महिलाओं के लिए है. यह उन सभी महिलाओं के लिए है, जो योजनाओं से वंचित रही हैं. सभी पार्टियों की महिलाओं को यह लाभ मिला है. ऐसे में फिर किस नजरिए से यह रिट याचिका दायर की गयी, यह समझ से परे है. कहा कि महिलाओं के साथ भाजपा खिलवाड़ कर रही है. हम सभी इसका घोर विरोध करते हैं और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे. मौके पर माला देवी, आसमां खातून, रूमा मरांडी, ममता देवी, आरती देवी, ललिता देवी, रिंकी देवी, अफसाना परवीन, नीतू देवी, सोनिया देवी, भारती देवी समेत नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, नूर अहमद अंसारी, दिलीप मंडल, मेहताब मिर्जा, मो. असदउल्लाह, शाहिद, सीताराम दास, उमाचरण दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें