गावां स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कार्यालय में रविवार को अनुसूचित मोर्चा का गठन व संगठन विस्तार के लिये पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व संचालन गिरधारी दास ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे. इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए अनुसूचित मोर्चा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में गावां पंचायत कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश दास को अनुसूचित मोर्चा का अध्यक्ष, बजरंगी दास को सचिव, सुखदेव दास को उपाध्यक्ष, भूलो दास को संगठन सचिव व महादेव दास को सदस्य बनाया गया. गावां पंचायत कमिटी के लिए बासुदेव यादव को अध्यक्ष, अफसर अली को सचिव, नसीम मियां को उपाध्यक्ष व युसूफ मियां को संगठन सचिव बनाया गया. गावां युवा मोर्चा के लिए अरमान खान को अध्यक्ष, मंसूर खान को सचिव, अरमान खान को उपाध्यक्ष व समशाद अंसारी को संगठन सचिव बनाया गया. बैठक में गावां व सेरूआ पंचायत के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा का भी गठन किया गया.
कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन
बैठक में अफसर अली, युसूफ मियां, जमीर अंसारी, अरमान खान, मंसूर खान, हैदर अली, अरमान खान, शमशाद आलम, दिनेश दास, महादेव दास, रिंकू दास, रामप्रसाद मिस्त्री, दुलारचंद यादव, बजरंगी दास, भूलो दास, मो तसलीम आदि ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर बैठक में विनय सिन्हा, गिरधारी दास, सोनू कुमार, मंसूर आलम, अनिरुद्ध उपाध्याय, शिवनारायण रावत, पंकज सिंह, जमीला खातून, मोहम्मद मोईन, अजय शर्मा, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद सिम्यमूल हक, प्रदीप सिंह, मोहम्मद इसराइल अंसारी समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है